
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। आज इन सीटों के नतीजे आने हैं। इन नतीजों के साथ ही तमाम बड़े और चर्चित नामों की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। इन चर्चित और प्रतिष्ठित उम्मीदवारों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और आम आदमी पार्टी (आप) का सीएम चेहरा इसुदान गढ़वी भी हैं। अन्य तमाम दिग्गज भी इस बार विधानसभा चुनाव में उतरे थे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने घाटलोडिया से चुनाव लड़ा है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी माजुरा सीट से हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से मैदान मे है। आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कटारगाम से उतरे हैं। पाटीदार आंदोलन कर चर्चित बने और कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल वीरमगाम से और अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ा है।
अन्य चर्चित और बड़े चेहरों की बात करें, तो जामनगर उत्तरी सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं। बीजेपी की पायल कुकरानी भी नरोदा पाटिया सीट से हैं। वहीं, बीजेपी के बागी मधु श्रीवास्तव ने वाघोडिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा है। नेता विपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर के जेतपुर से, जेतपुर से ही जयेश रडाडिया दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा की वडगाम सीट से मैदान में हैं। गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी भावनगर ग्रामीण सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांतिलाल अमृतिया मोरबी सीट से और कुवंरजी बावलिया जसदण सीट से मैदान में हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे। दोपहर में ही पता चल जाएगा कि राज्य में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है। यहां पिछले 27 साल से बीजेपी का शासन है और उसका दावा है कि एक बार फिर वो गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि वो इस बार सरकार बनाएगी। जबकि, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा पहले ही कर दिया है। केजरीवाल का तो ये भी दावा है कि गुजरात में कांग्रेस को 5 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।