Connect with us

देश

Big Guns In Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई दिग्गजों की किस्मत का आज होगा फैसला, मैदान में रिवाबा समेत ये चर्चित नेता भी

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। आज इन सीटों के नतीजे आने हैं। इन नतीजों के साथ ही तमाम बड़े और चर्चित नामों की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। इन चर्चित और प्रतिष्ठित उम्मीदवारों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और आम आदमी पार्टी (आप) का सीएम चेहरा इसुदान गढ़वी भी हैं।

Published

bhupendra patel rivaba jadeja harsh sanghvi

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। आज इन सीटों के नतीजे आने हैं। इन नतीजों के साथ ही तमाम बड़े और चर्चित नामों की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। इन चर्चित और प्रतिष्ठित उम्मीदवारों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और आम आदमी पार्टी (आप) का सीएम चेहरा इसुदान गढ़वी भी हैं। अन्य तमाम दिग्गज भी इस बार विधानसभा चुनाव में उतरे थे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने घाटलोडिया से चुनाव लड़ा है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी माजुरा सीट से हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से मैदान मे है। आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कटारगाम से उतरे हैं। पाटीदार आंदोलन कर चर्चित बने और कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल वीरमगाम से और अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ा है।

rivaba jadeja hardik patel alpesh thakor

अन्य चर्चित और बड़े चेहरों की बात करें, तो जामनगर उत्तरी सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं। बीजेपी की पायल कुकरानी भी नरोदा पाटिया सीट से हैं। वहीं, बीजेपी के बागी मधु श्रीवास्तव ने वाघोडिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा है। नेता विपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर के जेतपुर से, जेतपुर से ही जयेश रडाडिया दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा की वडगाम सीट से मैदान में हैं। गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी भावनगर ग्रामीण सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांतिलाल अमृतिया मोरबी सीट से और कुवंरजी बावलिया जसदण सीट से मैदान में हैं।

isudan gadhvi and arvind kejriwal

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी के साथ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे। दोपहर में ही पता चल जाएगा कि राज्य में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है। यहां पिछले 27 साल से बीजेपी का शासन है और उसका दावा है कि एक बार फिर वो गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि वो इस बार सरकार बनाएगी। जबकि, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा पहले ही कर दिया है। केजरीवाल का तो ये भी दावा है कि गुजरात में कांग्रेस को 5 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
muslim and basavraj bommai
देश

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दो समुदायों को दिया

RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

देश

Congress: राहुल पर एक्शन के बाद कांग्रेस की हुई बैठक, संसद से लेकर सड़क तक करेगी मोदी सरकार की घेराबंदी, तैयार किया ये मास्टर प्लान

Advertisement