newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chattisgarh: इधर कांग्रेस ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की मांग की, उधर CM बघेल ने फिल्म देखने में दिखाई दिलचस्पी

Chattisgarh: बता दें कि कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों काफी गहमागहमी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में यह फिल्म कर मुक्त कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही इस फिल्म का मुखर पक्ष लेते दिख रहे हैं और उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस तरह की और अधिक फिल्में बननी चाहिये ताकि लोग सच्चाई जान सकें।

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की चर्चा चारों तरफ खूब हो रही है। बता दें कि फिल्म ने अब तक 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दर्शक पर्दे पर सच्चाई को दर्शाने पर फिल्म देखने के बाद जमकर प्रशंसा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस फिल्म की तारीफ भी कर चुके है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अब देश में सियासत भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां भाजपा ने फिल्म के समर्थन करते दिख रहे है तो वहीं कांग्रेस के कई नेता फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे। कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन की कहानी कहती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मचे हो-हंगामे के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न सिर्फ खुद फिल्म देखने की बात की है, बल्कि उन्होंने सभी विधायकों को भी इसके लिये आमंत्रित किया है।

bhupesh baghel

बघेल कांग्रेस के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने कश्मीर फाइल्स देखने की बात की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह रायपुर के सिनेमा हॉल में रात आठ बजे यह फिल्म देखेंगे। उन्होंने सभी विधायकों को भी यह फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों काफी गहमागहमी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में यह फिल्म कर मुक्त कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही इस फिल्म का मुखर पक्ष लेते दिख रहे हैं और उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस तरह की और अधिक फिल्में बननी चाहिये ताकि लोग सच्चाई जान सकें।

kashmir files

बता दें कि फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जबकि फिल्म को प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल ने किया है।