newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Biren Singh Apologizes For Manipur Violence : मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, कहा-2024 बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लोग मुझे क्षमा करें

CM Biren Singh Apologizes For Manipur Violence : मुख्यमंत्री बोले, 3 मई से लेकर आज तक प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य की जनता से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया, मुझे इस बात का पछतावा हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।

नई दिल्ली। मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने प्रदेश के लोगों से माफी मांगी है। इंफाल में अपने सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम ने कहा, साल 2024 बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। पिछले 3 मई से लेकर आज तक प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य की जनता से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया, मुझे इस बात का पछतावा हो रहा है, मैं माफी माँगता हूँ।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नए साल में प्रदेश में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन से चार महीनों में शांति की दिशा में प्रगति देखने के बाद, मेरा मानना ​​है कि 2025 तक राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के लोगों से पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करने की सीख दी। सीएम ने बताया कि, हिंसा में अब तक लगभग 200 लोग की जान जा चुकी है। वहीं हिंसक मामलों को लेकर अलग अलग थानों में लगभग 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही पुलिस ने दबिश देकर विभिन्न स्थानों से विस्फोटक सहित लगभग 5 हजार 600 हथियार और लगभग 35 हजार गोला-बारूद बरामद किए हैं। सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिंसा में विस्थापित परिवारों की सुरक्षा और मदद के लिए कदम उठाए हैं। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही विस्थापित लोगों के नए घरों के निर्माण के लिए पर्याप्त फंड भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं 2058 विस्थापित परिवारों को उनके मूल घरों में पुनर्स्थापित किया जा चुका है। इस दौरान सीएम ने सरकार के विकास कार्यों और आगामी वर्ष के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।