newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में फिरोजपुर के SSP को संस्पेंड करने की खबर को सीएम चन्नी ने किया सिरे से खारिज, कहा- नहीं की गई ऐसी कोई कार्रवाई

Punjab: बता दें कि फिरोजपुर में आज पीएम मोदी की रैली होने वाली थी। वहीं इस घटना के बाद अब गृह मंत्रालय गंभीर हो गया है। मंत्रालय ने इस पूरे मामले में पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कड़ा कदम उठा सकती है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में आज पंजाब में बड़ी चूक हो गई। दरअसल पीएम मोदी को फिरोजपुर जाना था, लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारी बैठे थे। एक फ्लाईओवर पर ये घटना हुई। जिसके बाद पीएम मोदी के काफिले को वापस बठिंडा एयरबेस पर लौटना पड़ा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पहले यह खबर आई थी कि फिरोजपुर के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अब इस खबर को खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सिरे से खारिज करते हुए साफ कर दिया  है कि ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि फिरोजपुर में आज पीएम मोदी की रैली होने वाली थी। वहीं इस घटना के बाद अब गृह मंत्रालय गंभीर हो गया है। मंत्रालय ने इस पूरे मामले में पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कड़ा कदम उठा सकती है।

PM Narendra Modi

वहीं इस घटना के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया अब सामने आई। न्यूज एजेंसी ANI ने बठिंडा एयरबेस पर तैनात अफसरों के हवाले से बताया है कि पीएम मोदी ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी है। एयरबेस के अफसरों ने एएनआई को बताया कि मोदी ने अपनी गाड़ी से उतरकर वायुसेना के विमान में बैठने से पहले पंजाब के अफसरों से कहा, “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।”

पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली में सुरक्षा के मोर्चे पर सेंध लगने के बाद से अब सियासी पारा गरमा गया है। एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से पंजाब सरकार से तीखे सवालों के पूछे जाने का सिलसिसा शुरू हो चुका है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से सफाई पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया। उधर, सोशल मीडिया की दुनिया भी पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे सेंध को लेकर पूछे जाने वाले बेशुमार सवालों से तैरती हुई नजर आ रही है। ऐसे में कांग्रेस खुद कितनी पीएम मोदी की रैली को लेकर गंभीर थी। इसका अंदाजा आप उनके नेताओं के द्वारा दिए जाने वाले बयानों से सहज ही लगा सकते हैं।