नई दिल्ली। मैं था, मैं हूं और मैं रहूंगा…! , ये बयान है उस मुख्यमंत्री का, जो कि पहले तो एक या दो नहीं, बल्कि 40 घंटे तक लापता रहते हैं और इसके जब उनकी आमद होती है, तो मीडिया उनके गुमशुदा होने पर सवालों के वाण छोड़ती है। पहले तो मुख्यमंत्री साहब खुद को सवालों के बाणों से महफूज रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब उन्हें यह अभास हो जाता है कि उनकी यह कोशिश नाकाम होने जा रही है, तो वो फौरन बिना कोई भूमिका रचाए स्पष्ट कर देते हैं कि मैं कहां था? मैं तो आपके दिल में था। था…हूं और रहूंगा…!
#WATCH | Jharkhand CM Hemant Soren holds a meeting of the state’s ministers and ruling side’s MLAs at CM’s residence in Ranchi.
His wife Kalpana Soren is also present at the meeting. pic.twitter.com/oo2GJhZ0gi
— ANI (@ANI) January 30, 2024
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक या दो नहीं, बल्कि 41 घंटे तकर लापता रहे। किसी को कोई खबर नहीं थी कि वो कहां हैं? सभी दावे किए जा रहे थे, लेकिन इन दावों पर विश्वास कर पाना जोखिमभरा था। इस बीच कुछ लोगों ने दावा किया कि सोरेन चार्टर्ड विमान से दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इस बीच दिल्ली में ईडी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दी। दरअसल, ईडी ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक या दो नहीं, बल्कि 36 करोड़ रूपए और दो बीएमडब्लू कार भी बरामद की, जिस पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि हेमंत सोरेन अपने पैसों को ठिकाने लगाने गए थे।
हेमंत सोरेन यहां है, ईडी कहां है?#HemantSorenpic.twitter.com/TciaF1NhcK
— Tribal Army (@TribalArmy) January 30, 2024
उधर, दिल्ली से वापस आए हेमंत सोरेन ने फौरन पार्टी विधायकों की बैठक तलब की। खास बात यह रही कि इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को भी देखा गया था। जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन के भाई कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर राजी नहीं हैं। उधर, दावा किया जा रहा है कि ईडी भूमि घोटाला मामले से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस हेमंत सोरेन पर शिकंजा कस सकती है। बताया जा रहा है कि ईडी या तो हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करेगी या फिर उनसे इस पूरे मामले में पूछताछ की जा सकती है।
हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी से पहले 🏹 से सामना करना होगा। #HemantSorenpic.twitter.com/0BgkwJJCnl
— Tribal Army (@TribalArmy) January 30, 2024
अब सीएम सोरेन कल ईडी के समक्ष पूछताछ के बाबत पेश हो सकते हैं। उनसे भूमि घोटाला मामले में पूछताछ होगी। पूछताछ के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबलों की तैनाती की गई है, जो कि हर गतिविधियों पर पैनी नजरें बनाए हुए है। यही नहीं, सभी अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी गई है, जो कि आज रात 10 बजे तक लागू रहेगी।
#JustIn | Jharkhand Mukti Morcha and Congress MLAs have arrived at Jharkhand Chief Minister #HemantSoren‘s residence for a crucial meeting.
The meeting is set to begin shortly. pic.twitter.com/TxVE9DHTAv
— NDTV (@ndtv) January 30, 2024
ध्यान दें, जब 40 घंटे तक सीएम सोरेन लापता हुए थे, तो राज्यपाल ने फौरन राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया और इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताया। इतना ही नहीं, बीजेपी की ओर से लगातार राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा है कि सबकुछ ठीक है। बीजेपी अपने राजनीतिक हितों को साधने के मकसद से बेवजह की बयानबाजी कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
#WATCH | Jharkhand BJP chief Babulal Marandi says, “Government that said that it would provide jobs to 5 lakh people…but nothing happened. Today, the situation is such that you can’t have any expectations with this government because the manner in which Hemant Soren is himself… pic.twitter.com/N3M8bBHXJx
— ANI (@ANI) January 30, 2024