नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि घोटाले से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर तलब किया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर उनकी पेशी के लिए नई समय सीमा तय की है। पिछले समन के बावजूद, मुख्यमंत्री अभी तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने एक पत्र जारी कर कहा है कि हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए 16 से 20 जनवरी के बीच एजेंसी के कार्यालय का दौरा करना चाहिए। यह आठवीं बार है जब ईडी ने कथित भूमि घोटाले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच में झारखंड के सीएम को बयान देने के लिए बुलाया है।
इस केस में अबतक क्या क्या-हुआ ?
• प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर तलब किया।
• एजेंसी ने सोरेन के लिए 16 से 20 जनवरी के बीच पेश होने की नई समय सीमा तय की है।
• इस दौरान हुए वित्तीय लेन-देन को लेकर हेमंत सोरेन से अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
• यह कथित भूमि घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा जारी किया गया आठवां समन है।
• सातवें समन के अनुपालन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी।
• कई समन के बावजूद, हेमंत सोरेन पिछले किसी भी मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।
• ईडी ने सबसे पहले 14 अगस्त 2023 को सोरेन को समन जारी किया था।
• मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ निषेधाज्ञा की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट और झारखंड उच्च न्यायालय दोनों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन दोनों अदालतों ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
CM हेमंत सोरेन को 8वां समन- सूत्र, ED ने पूछताछ के लिए 16 से 20 जनवरी तक का दिया समय । pic.twitter.com/Cx2ldoexzh
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) January 13, 2024