नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की संविदा शिक्षिका के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी, जिसकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षिका गरीबों तक भोजन पहुंचाने में मदद कर रही थीं।
केजरीवाल ने कहा, “वह एक संविदा शिक्षिका थीं और गरीबों को भोजन परोस कर उनकी मदद करती थीं। उनका 4 मई को निधन हो गया था। उन्हें भोजन परोसते समय संक्रमण हो गया था। हमें अपने कोरोना योद्धाओं पर गर्व है। हम उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये देंगे। हालांकि ये ऐसा नुकसान है जिसकी बराबरी कितना भी पैसा नहीं कर सकता लेकिन हम उनके परिवार की मदद करने की कोशिश करेंगे।”
कोरोना की जंग में अपनी कुर्बानी देने वालों को AAP की दिल्ली सरकार करती है सलाम।
सम्मान उनका जिन्होंने दिल्ली को अपना परिवार समझा, उनके परिवार को अपना समझना सरकार की जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/oTe7OsciA3
— AAP (@AamAadmiParty) May 12, 2020
संविदा शिक्षिका दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ काम कर रही थीं और उनकी कोविड -19 के कारण मृत्यु हो गई। एमसीडी ने रविवार को इस बात की घोषणा की थी। महिला की मृत्यु 4 मई की रात एक अस्पताल में हो गई थी जहां उन्हें 2 मई से भर्ती कराया गया था।