नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब शराब घोटाला मामले बढ़ गई है। दरअसल, उन्हें सीबीआई की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में उनसे 16 अप्रैल को पूछताछ हो सकती है। ध्यान रहे कि शराब घोटाला मामले में अभी सीबीआई की पूर्व डिप्टी व आप नेता मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी है। ऐसे में अब इस बात के कयास लगा जा रहे हैं कि कहीं ना कहीं पूछताछ में सिसोदिया ने केजरीवाल का जरूर जिक्र किया है, इसलिए जांच की आंच केजरीवाल तक पहुंची है।
बता दें कि यह दावा सीबीआई ने नहीं, बल्कि आप के सूत्रों ने किया है, जिसमें कहा गया है कि आगामी 16 अप्रैल यानी रविवार सुबह 11 बजे केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। उधर, बीजेपी ने इस नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, जो किसी को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर केजरीवाल इस पूरे मामले में निर्दोष हैं, तो उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है।
CBI summons Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal on April 16 to question him in the excise policy case. pic.twitter.com/jlStNKhU2Y
— ANI (@ANI) April 14, 2023
संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति को छोड़कर किसी को भी सीबीआई पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है। हालांकि, सीएम केजरीवाल कोई पहले सीएम नहीं हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, बल्कि इससे पहले भी कई मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी किया जा चुका है। वहीं, इस नोटिस की अधिकृत पुष्टि किसी और ने नहीं , बल्कि आप ने भी कर दी है। वहीं, आपको बता दें कि शाम 6 बजे इस पूरे मसले पर आप नेता संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वो बीजेपी पर इस पूरे मसले को लेकर हमला बोलेगी।