CM Kejriwal: केंद्र के अध्यादेश को लेकर सीएम केजरीवाल के समर्थन में उतरी ममता बनर्जी, BJP पर साधा निशाना

आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता को धार देने की कवायद जारी है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार सभी नेताओं से मुखातिब हो रहे हैं, तो अब केजरीवाल भी इस मुलाकात में जुट चुके हैं। बीते दिनों नीतीश ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी।

सचिन कुमार Written by: May 23, 2023 7:08 pm

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सियासी माहौल में गर्मी दिख रही है। बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल पुराने गिले शिकवे भुलाकर विपक्षी नौका पर सवार होने का मन बना चुके हैं। जहां एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों से मुखातिब हो रहे हैं, तो वहीं अब इसी राह पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चलने का मन बना चुके हैं। आपको बता दें कि आज से उन्होंने सभी विपक्षी दलों से नेताओं से मुलाकात करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस बीच सीएम केजरीवाल के साथ आप सांसद संजय सिंह व आप नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। चारों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता को धार देने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। अब इस चर्चा को मूर्त रूप देने का मन सभी बना चुके हैं। वहीं, ममता बनर्जी ने केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

लोकतंत्र का मजाक बना दिया

ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने लोकतंत्र का मजाक बनाकर रख दिया। लोकतंत्र अब इन लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। आखिर घमंड की भी अपनी एक सीमा होती है, लेकिन अब यह लोग इस सीमा को भी लांघने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी भत्सर्ना की जानी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध जाकर जिस तरह से केंद्र अध्यादेश लेकर आई है, वह तानाशाह है। ममता ने आगे कहा कि यह लोग अब सीबीआई और ईडी का सहारा लेकर विपक्षी दलों की सरकार गिराने की जुगत में जुटे हैं। ये लोग अब देश को विपक्षविहिन कर रहे हैं।

क्यों बोले सीएम केजरीवाल

वहीं, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सभी ने देखा है कि कैसे यह लोग पंजाब से लेकर तमिलनाडु तक हमारा विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों की सरकारों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन, मैं ममता दीदी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि इन्होंने इस मुद्दे को उठाया और हमें आश्वासन दिलाया है कि आगामी दिनों में राज्यसभा में हमारा समर्थन करेंगी।

विपक्षी एकता को धार देने की कवायद जारी

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता को धार देने की कवायद जारी है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार सभी नेताओं से मुखातिब हो रहे हैं, तो अब केजरीवाल भी इस मुलाकात में जुट चुके हैं। बीते दिनों नीतीश ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी। तब नीतीश ने अध्यादेश मामले में नीतीश कुमार का समर्थन किया था और कहा था कि केंद्र सरकार का यह अध्यादेश असंवैधानिक है। वहीं नीतीश ने केजरीवाल को आश्वासन भी दिया था कि वह इस अध्यादेश का संसद में विरोध करेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।