newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G20 Meeting: जी-20 बैठक में सीएम ममता का संबोधन, इन मुद्दों पर रखी अपनी राय

G20 Meeting: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बात को महसूस किया कि अगर आप किसी भी देश या प्रदेश को आर्थिक मोर्चे पर संबल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसानों, युवाओं को समाज के दबे-कुचले लोगों को संबल करने क दिशा में कदम उठाना होगा और हमने इस दिशा में काम भी किया है।

नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज जी-20 सम्मेलन में अपने संबोधन को लेकर सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्तलिफ मुद्दों पर अपनी राय सार्वजनिक कीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, अर्थव्यवस्था की माली हालत सहित अन्य मुद्दों को लेकर अपनी राय साझा कीं। उन्होंने कहा कि डिजिटल की बढ़ती ताकत ने समाज के कमजोर तबके के लोगों को बलवंत किया है। हमें सिर्फ इसकी ताकत को आकार देने की आवश्यकता है। साथ ही हमें वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने की दिशा में रूपरेखा तैयार करनी होगी। मुख्यमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हम विकास को मानवीय स्वरूप देने में विश्वास रखते हैं।

cm mamta

हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने की दिशा में कदम उठाया है। हमने कई ऐसे कदम उठाते हैं, जिससे जीडीपी में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है। हमारी सरकार ने जीडीपी में चार गुना वृद्धि करने में सफल रही है। आर्थिक मोर्चे पर तमाम उथल-पुथल के बावजूद भी हमारी सरकार करोड़ों लोगों को रोजगार देने में सफल रही है। सर्वाधिक रोजगार लोगों को लघू एवं मध्यम उद्योग के जरिए लोगों को प्राप्त हुआ। हमारी सराकर ने किसान और युवाओं को सशक्त करने की दिशा में काम किया है। हमने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है। पहले की महिलाएं ताउम्र दुश्वारियों में ही जीने में बाध्य रहती है, लेकिन हमने आर्थिकी के मोर्चे पर कई ऐसे कदम उठाए, जिससे लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आ सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बात को महसूस किया कि अगर आप किसी भी देश या प्रदेश को आर्थिक मोर्चे पर संबल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसानों, युवाओं को समाज के दबे-कुचले लोगों को संबल करने क दिशा में कदम उठाना होगा और हमने इस दिशा में काम भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस कार्य को मूर्त रूप देने की दिशा में 1.5 करोड़ रुपए का खर्च आया, जिसे अब अंजाम तक पहुंचाने की दिशा में हमारी सरकार सफल रही है। मुख्यमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि 1.2 करोड़ लोग स्वयं सहायता समूह से संबद्ध हुए हैं, जिससे उनकी आर्थिकी जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी धर्मों, प्रांतों और नस्लों के विकास की दिशा में काम किया है।

Mamta Bangerjee

हमने अपने विकास को किसी विशेष व्यक्ति, जाति या धर्म तक सीमित नहीं किया। जैसा कि वर्तमान में लोग करते हैं। गौरतलब है कि ऐसा करके उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी को आड़े हाथों लिया। आपको बता दें कि सीएम ममता तीसरी मर्तबा चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रही है। बीते चुनाव में उन्होंने चुनाव में तीसरी मर्तबा जीत हासिल की थी। लेकिन उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस सीट से सुवेंदु अधिकारी ने जीत हासिल की थी, जिसे लेकर बीजेपी ने ममता पर तंज भी कसा था। बहरहाल, अब सीएम ममता के उक्त संबोधन में सियासी गलियारों में लोगों की कैसी प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।