newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi CM Rekha Gupta’s Reply To AAP : दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की योजना लागू करने में देरी का सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कारण

Delhi CM Rekha Gupta’s Reply To AAP : बीजेपी की सरकार बनने के बाद विपक्षी आम आदमी पार्टी लगातार इस बात को उठा रही है कि बीजेपी के वादे का क्या हुआ, महिलाओं को कब से 2500 रुपए मिलने शुरू होंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की थी कि सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। अब बीजेपी की सरकार बनने के बाद विपक्षी आम आदमी पार्टी लगातार इस बात को उठा रही है कि बीजेपी के वादे का क्या हुआ, महिलाओं को कब से 2500 रुपए मिलने शुरू होंगे। अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने में देरी की वजह बताई है। सीएम ने कहा कि जो गलती आम आदमी पार्टी सरकार ने की थी हम वही गलती दोहराना नहीं चाहते।

मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करके हुए बताया कि दिल्ली की पूर्व आप सरकार ने योजनाएं और वादे तो बहुत सारे किए थे मगर वो सब ज्यादातर कागजी साबित हुईं क्योंकि अधिकतर योजनाएं एक साल से ज्यादा नहीं चल पाईं। उन्होंने कहा कि हम अपने वादे को पूरा करेंगे और हमारा प्रयास है कि योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसका दुरुपयोग ना हो इसीलिए सटीक रूपरेखा तैयार की जा रही है, इसीलिए इसमें कुछ समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक बार पैसा देने वाली योजना नहीं है, इसलिए इसके लिए जरूरी नियम बनाए जा रहे हैं और बजट में इस संबंध में धन आवंटन किया गया है। सीएम ने कहा कि बहुत जल्द ही इस योजना का लाभ दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा।

वहीं बीजेपी सरकार डीटीसी बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर की योजना में सुधार करते हुए अब पिंक टिकट को बंद करके उसकी जगह स्मार्ट कार्ड जारी करने जा रही है। महिलाओं को आजीवन मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड मिलेगा। सरकार जल्द ही इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। ये स्मार्ट कार्ड मेट्रो के कार्ड की तरह ही होंगे, हालांकि उनमें कोई अमाउंट नहीं होगा। ये जीरो वैल्यू वाले कार्ड होंगे जिसमें एक चिप लगी होगी।