
नई दिल्ली। महाराष्ट्र का कोल्हापुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। तीनों युवकों द्वारा औरंगजेब की तारीफ में वाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद हिंदू संगठनों का रोष अपने चरम पर पहुंच चुका है । हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोल्हापुर में हिंदू संगठनों के विरोध के चलते कोल्हापुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। हालांकि, स्थिति पर काबू पाने की दिशा में मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों क तैनात कर दिया गया है और पुलिस को हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर पत्थरबाजी की। जिससे कई लोगों के चोटिल होने की भी खबर है। हालांकि, पुलिस ने उपद्रव करने वालों को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेकर मौके से हटा दिया है और सख्त हिदायत दी है कि किसी ने अगर फिर ऐसी हरकत की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से डीजीपी को पूरी वस्तुस्थिति पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल, अब सरकार की ओर से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, आपको बता दें कि विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच इस पूरे मामले पर सीएम शिंदे ने भी बयान जारी किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि सीएम शिंदे की ओर से क्या कुछ कहा गया है।
क्या बोले सीएम शिंदे?
कोल्हापुर हिंसा पर बयान जारी कर सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। मैं जनता से भी शांति की अपील करता हूं। पुलिस जांच कर रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोल्हापुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति को मुद्दा बनाकर विपक्ष की ओर से लगातार शिंदे सरकार पर सवाल दागा जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से यह बयान जारी किया गया है। ध्यान दें कि इससे पहले एनसीपी नेता सुप्रीया सुले ने कोल्हापुर में हो रही हिंसा को लेकर सीएम शिंदे पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह सरकार कानून- व्यवस्था को संभालने की दिशा में असफल साबित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमने इससे पहले भी पूरे राज्य में सांप्रदायिक हिंसा देखी है, जिससे जाहिर होता है कि यह सरकार स्थिति को काबू करने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है।
#WATCH | It’s the government’s responsibility to maintain law and order in the state. I also appeal to the public for peace and calm. Police investigation is underway and action will be taken against those found guilty: Maharashtra CM Eknath Shinde on Kolhapur incident pic.twitter.com/bzGBKXjkqT
— ANI (@ANI) June 7, 2023
क्यों हुआ बवाल?
दरअसल, गत दिनों तीनों युवकों ने औरंगजेब का महिमामंडित करते हुए वाट्सएप स्टेटस लगाया था। जिसके बाद से महाराष्ट्र में हिंसा भड़क उठी। हिंदू संगठनों ने इस स्टेटस का विरोध किया और सरकार तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक तीन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बीच विरोध प्रदर्शन के नाम पर राज्य में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम शिंदे की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।