
अयोध्या। बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है। यूपी के अयोध्या में बुधवार को सीएम योगी ने कहा कि आज पड़ोसी देशों में हिंदुओं को खोजकर मारा जा रहा है। वहां मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमें इतिहास से सीख लेनी होगी और सनातन की रक्षा के लिए एक होना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ये काम संकल्प के साथ करना होगा।
Ayodhya: CM Yogi Adityanath unveils the statue of the revered saint, Brahmaleen Mahant Paramhans Ramchandra Das Maharaj, on the occasion of his 21st death anniversary pic.twitter.com/1mckPaM6gl
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का नाम तो अपने बयान में नहीं लिया, लेकिन हाल की घटना इसी पड़ोसी देश की है। जहां पीएम पद से शेख हसीना की विदाई के बाद हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमलों की खबरें सामने आईं। यहां तक कि बांग्लादेश की कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी ने भी माना है कि वहां तमाम जगह हिंदुओं को निशाना बनाया गया। ऐसे में सनातन के लिए एकजुट होने का सीएम योगी का आह्वान काफी मायने रखता है।
Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “The world has felt the impact of India’s new era. There were fears of bloodshed on the streets if the decision favored the Ram Temple. You must have seen that revered saints made every effort to resolve the issue through… pic.twitter.com/9CoP0aowwA
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
सीएम योगी ने अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि परमहंस रामचंद्र दास का पूरा जीवन राम जन्मभूमि के लिए समर्पित था। उन्होंने जीवन को राम मंदिर के लिए मिशन बनाया। योगी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति के अनावरण का मौका मिला। उन्होंने कहा कि दिगंबर अखाड़ा और गोरखपुर का गोरक्षपीठ एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरक्षपीठ के तत्कालीन महंत दिग्विजय नाथ के सानिध्य में राम मंदिर आंदोलन में परमहंस रामचंद्र दास ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में अयोध्या के लोगों को सम्मान मिल रहा है। योगी ने नसीहत के अंदाज में कहा कि सम्मान मिलता नहीं, सुरक्षित करना होगा।