newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Adityanath On Sanatan: अयोध्या से सीएम योगी का बड़ा आह्वान, पड़ोसी देशों में हिंदुओं पर हमले का दिया हवाला, बोले- सनातन की रक्षा के लिए एक होना होगा

CM Yogi Adityanath On Sanatan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का नाम तो अपने बयान में नहीं लिया, लेकिन हाल की घटना इसी पड़ोसी देश की है। जहां पीएम पद से शेख हसीना की विदाई के बाद हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमलों की खबरें सामने आईं। ऐसे में योगी का बयान अहम है।

अयोध्या। बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है। यूपी के अयोध्या में बुधवार को सीएम योगी ने कहा कि आज पड़ोसी देशों में हिंदुओं को खोजकर मारा जा रहा है। वहां मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमें इतिहास से सीख लेनी होगी और सनातन की रक्षा के लिए एक होना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ये काम संकल्प के साथ करना होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का नाम तो अपने बयान में नहीं लिया, लेकिन हाल की घटना इसी पड़ोसी देश की है। जहां पीएम पद से शेख हसीना की विदाई के बाद हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमलों की खबरें सामने आईं। यहां तक कि बांग्लादेश की कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी ने भी माना है कि वहां तमाम जगह हिंदुओं को निशाना बनाया गया। ऐसे में सनातन के लिए एकजुट होने का सीएम योगी का आह्वान काफी मायने रखता है।

सीएम योगी ने अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि परमहंस रामचंद्र दास का पूरा जीवन राम जन्मभूमि के लिए समर्पित था। उन्होंने जीवन को राम मंदिर के लिए मिशन बनाया। योगी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति के अनावरण का मौका मिला। उन्होंने कहा कि दिगंबर अखाड़ा और गोरखपुर का गोरक्षपीठ एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरक्षपीठ के तत्कालीन महंत दिग्विजय नाथ के सानिध्य में राम मंदिर आंदोलन में परमहंस रामचंद्र दास ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में अयोध्या के लोगों को सम्मान मिल रहा है। योगी ने नसीहत के अंदाज में कहा कि सम्मान मिलता नहीं, सुरक्षित करना होगा।