newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Met Amethi Massacre Victim Family : अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

Yogi Adityanath Met Amethi Massacre Victim Family : मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, सीएम आवास, खेती के लिए 5 बीघा जमीन, नि:शुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का भी वादा किया है।

नई दिल्ली। अमेठी में शिक्षक, उसकी पत्नी और दो छोटी बच्चियों की गोली मारकर हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत गंभीर हैं। सीएम ने हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से आज लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। योगी ने पीड़ितों को मामले की उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने समेत सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।

योगी ने सरकारी नौकरी के साथ-साथ पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास, खेती के लिए 5 बीघा जमीन, नि:शुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का वादा किया है। साथ ही उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद यह जानकारी साझा की है। सीएम ने लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के बागी नेता और ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनकी दो छोटी बेटियों की बीते 3 अक्टूबर को चंदन वर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी चंदन को मुठभेड़ के बाद नोएडा के जेवर टोल से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में उसने इन चारों की हत्या की बात कबूल की। इन चारों की हत्या से पहले आरोपी ने अपने फोन में व्हाट्स एप स्टेटस भी लगाया था जिसमें उसने लिखा था, 5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा। घटना के बाद जब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी उसके बाद यह स्टेटस प्रकाश में आया। ऐसा कहा जा रहा है कि शिक्षक की पत्नी पूनम के साथ चंदन का प्रेम प्रसंग था और किसी बात पर नाराजगी के चलते उसने पूरे परिवार को मार डाला। हालांकि आज चंदन ने प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी है कि आखिर हत्याकांड की वजह क्या है।