लखनऊ। होली का मौका है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बने 7 साल भी हो गए हैं। अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। योगी आदित्यनाथ की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आई है।
सीएम योगी ने अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी को प्रेरणा बताया है। उन्होंने कहा है कि यूपी की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि का संकल्प पूरा हो रहा है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का मार्गदर्शन बताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में सबका साथ और सबका विकास के मंत्र का नाम लेते हुए बताया है कि इस मंत्र से यूपी में हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफलता मिली है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सृजन में 7 साल का महत्व भी बताया है। उन्होंने कहा है कि यूपी के लोगों के सपने साकार करने के लिए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 07 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
इन 07 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 25, 2024
साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बीजेपी की सरकार बनी थी। तभी से यूपी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जिस यूपी की पहचान उपद्रव, सांप्रदायिक हिंसा और बदमाशों व माफिया के कारण थी, वहां अब शांति है। माफिया और बदमाशों को जेल भेजा गया है। जो नहीं सुधरे, उनको पुलिस एनकाउंटर में अपनी जान गंवानी पड़ी है। सांप्रदायिक हिंसा और उपद्रव करने के अलावा घृणित अपराध करने वालों की अवैध संपत्ति को बुलडोजरों से गिराने की परंपरा भी योगी सरकार के दौर में शुरू हुई। यूपी को 1 खबर डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार हर साल निवेशकों का सम्मेलन कर रही है। इससे लाखों करोड़ के प्रोजेक्ट यूपी में लगे हैं। यूपी की जनता योगी के राज में कितनी खुश है, इसका पता इसी से चलता है कि 2022 में भी उसने योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी को विशाल बहुमत देकर यूपी की सत्ता दूसरी बार सौंपी।