newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath: ‘देश सुरक्षित तो धर्म और हम भी सुरक्षित’, बंटेगे तो कटेंगे का नारा देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का एक और बड़ा बयान

Yogi Adityanath: बीते कुछ समय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई अहम बयान दिए हैं। उन्होंने पहले ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था। बीते दिनों ही योगी ने कहा कि बाबर के जमाने में अयोध्या में मंदिर गिराने वाले, संभल में हिंसा करने वाले और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने वाले एक ही प्रकृति के लोग हैं। अब सीएम योगी ने कहा है कि देश सुरक्षित होने पर ही धर्म और हम सुरक्षित हैं।

वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आजकल सनातन को मानने वालों को एकता के सूत्र में बांधने वाले बयान दे रहे हैं। सीएम योगी ने शनिवार को वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर के विहंगम योग शताब्दी वर्ष में भी ऐसा ही बयान दिया है। सीएम योगी ने स्वर्वेद मंदिर में हुए कार्यक्रम में कहा कि पीएम हर काम को देश के नाम कहते हैं। हमारा देश सुरक्षित है, तो धर्म भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म सुरक्षित है, तो हम भी सुरक्षित हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर काम मत और धर्म से ऊपर उठकर हों। उन्होंने कहा कि देश को विदेशी ताकतों से मुक्त कराना है।

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि एक संत और सच्चा योगी देश और समाज के हालात में हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकता। उन्होंने कहा कि अपनी आध्यात्मिक साधना से देश को आजादी दिलाने वाले आंदोलन से सदाफल देव जी महाराज भी जुड़े थे। सीएम योगी ने कहा कि बीते 10 साल में पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को चमकाया है। सभी देव मंदिरों का कायाकल्प हुआ। रेल और वायुसेवा भी सौ गुना बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला विराजमान हुए। प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। इस तरह ये साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है। सीएम योगी ने कहा कि आध्यात्म लकीर का फकीर नहीं, तकनीक और विज्ञान को अपनाकर काम कर रहा है। यही भारतीयता और सनातन है।

बता दें कि बीते कुछ समय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई अहम बयान दिए हैं। उन्होंने पहले ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था। बीते दिनों ही योगी ने कहा कि बाबर के जमाने में अयोध्या में मंदिर गिराने वाले, संभल में हिंसा करने वाले और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने वाले एक ही प्रकृति के लोग हैं। सीएम योगी ने तीनों का डीएनए भी एक होने की बात कही थी। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे का पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में समर्थन किया था। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा था कि अगर हम बंटेंगे, तो हमें बांटने वाले मजा करेंगे।