newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi On Electricity: यूपी में अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी नाराज, ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब, बोले…

भीषण गर्मी से उत्तर भारत में लोग परेशान हैं। शरीर से बहता पसीना और गरम हवा से चैन छिन चुका है। यूपी भी भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। ऐसे में जगह-जगह अघोषित बिजली कटौती हो रही है और ये कोढ़ में खाज की तरह लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में अघोषित बिजली कटौती की बात जानकर सीएम योगी नाराज हो गए।

लखनऊ। भीषण गर्मी से उत्तर भारत में लोग परेशान हैं। शरीर से बहता पसीना और गरम हवा से चैन छिन चुका है। यूपी भी भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। ऐसे में जगह-जगह अघोषित बिजली कटौती हो रही है और ये कोढ़ में खाज की तरह लोगों को परेशान कर रही है। इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची है। सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के लोगों को अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानी की बात जानकर शुक्रवार को नाराज हो गए। सीएम योगी ने तत्काल ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपी पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन और अफसरों को तलब कर लिया।

ak sharma
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा।

सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री और अफसरों के साथ बैठक की और अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि फीडर के हिसाब से बिजली आपूर्ति पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है और जनता को अघोषित बिजली कटौती से राहत देने के लिए जरूरत पड़ने पर बिजली खरीदी जाए। सीएम योगी ने ये निर्देश भी दिए कि शहर, गांव या कस्बों में जहां भी ट्रांसफॉर्मर खराब होते हैं, वहां उनको तुरंत बदला जाना चाहिए। हर जिले में बिजली की हालत देखने के लिए कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी सीएम योगी ने दिए। उन्होंने कहा कि जिलों के डीएम इन कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करें। सीएम योगी ने ये निर्देश भी दिए कि बिजली विभाग के अफसर हर एक फॉल्ट को अटेंड करें और तत्काल उसे सुधारा जाए।

cm yogi1

 

सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री और अफसरों के साथ बैठक में ये निर्देश भी दिया कि बिजली आपूर्ति की समीक्षा हर दिन की जाए। इस समीक्षा में सभी जिलों में बिजली आपूर्ति और कटौती की समीक्षा हो। रोस्टरिंग यानी बिजली कटौती का जो खाका तैयार किया गया है, उसको कड़ाई से लागू करने के निर्देश भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव और हर शहर में लोगों को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए। बता दें कि यूपी में जिलों के मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 22 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का सीएम योगी ने पहले ही निर्देश दे रखा है। इसे उन्होंने कड़ाई से लागू करने को कहा है।