#UPYogi2022: “हिन्दुत्व पर जो प्रहार करेगा, उसको ‘महाप्रलय’..”,अपने पुराने बयान को लेकर ट्वीटर पर छाए CM योगी, यूजर्स ने बयान को बताया सत्य

#UPYogi2022: वायरल वीडियो में सीएम योगी हिंदुत्व, सनातन धर्म, महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा- जब मंदिर टूटे, कोई नहीं बोलता, गौ हत्या होती है, तब भी कोई नहीं बोलता, हिंदुत्व का अपमान होता है,

Avatar Written by: January 1, 2023 11:54 am
CM YOGI1

नई दिल्ली। बीते कल से ही लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्रेंड करने  की वजह भी खास है। यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल ट्वीटर पर सीएम योगी के द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए किए गए कामों की सराहना की जा रही है। यूजर्स का कहना है कि जब से सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तब से प्रदेश विकास की राह पर है। वहीं सीएम योगी के एक बयान की जमकर तारीफ भी हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वायरल बयान में सीएम योगी ने क्या कहा।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में सीएम योगी हिंदुत्व, सनातन धर्म, महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा- जब मंदिर टूटे, कोई नहीं बोलता, गौ हत्या होती है, तब भी कोई नहीं बोलता, हिंदुत्व का अपमान होता है, कोई नहीं बोलता, महिलाओं के साथ बदसलूकी होती है, कोई नहीं बोलता। लेकिन इन सब की रक्षा करने के लिए कोई हिन्दू आगे आता है तो दुनिया में हो-हल्ला होने लगता है। कही इस्लाम के नाम पर, कही ईसाई के नाम पर, अगर हम पूरी ताकत के साथ अपने मानक बिंदुओं की सुरक्षा करते हैं तो बचाव की मुद्रा में आने की जरूरत ही हमें नहीं पड़ती।हिन्दुत्व पर जो प्रहार करेगा, उसको ‘महाप्रलय’ का सामना करना पड़ेगा।

योगी हैं उपयोगी

कुछ यूजर्स का कहना है कि ये बयान पुराना है, हालांकि वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा सीएम योगी की गोद में बैठी बिल्ली वाली तस्वीर को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।

 

यूजर्स का कहना है कि उत्तर प्रदेश में उपयोगी है योगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा कराए गए कामों की भी तारीफ हो रही हैं। साल की शुरुआत के पहले दिन योगी ट्वीटर पर छाए हैं।