newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi On Abu Azmi: अबू आजमी के वंदे मातरम नहीं बोलने वाले बयान पर भड़के CM योगी, दिया मुंहतोड़ जवाब

CM Yogi On Abu Azmi: सीएम योगी ने सपा विधायक अबू आजमी को क्लास लगाते हुए कहा, देश संविधान से चलेगा। मत और मजहब से नहीं। मैं ईश्वर का भक्ति हूं लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं।आपका मत, आपका मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा, अपनी मस्जिद, अपनी इबादतगाह तक होगा।

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI को दिए साक्षात्कार में कई अहम मसलों पर खुलकर अपनी बात रखी। सीएम योगी ने ज्ञानवापी विवाद से लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A समेत कई मुद्दों पर बड़ा बयान दिया। इसी दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के वंदे मातरम नहीं बोलने वाले बयान पर भी रिएक्शन दिया। सीएम योगी ने सपा विधायक अबू आजमी को क्लास लगाते हुए कहा, देश संविधान से चलेगा। मत और मजहब से नहीं। मैं ईश्वर का भक्ति हूं लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं।आपका मत, आपका मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा, अपनी मस्जिद, अपनी इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं। इसको आप किसी अन्य पर दूसरे तरीके से नहीं थोप सकते हो। नेशन फर्स्ट। अगर देश में किसी को रहना है तो उसको राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा। अपने मत और मजहब को नहीं।

जानिए क्या कहा था अबू आजमी ने

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के दौरान सपा विधायक अबू आजमी ने वंंदे मातरम बोलने से इंकार किया था। उन्होंने कहा था कि वंदे मातरम हम नहीं पढ़ सकते है इसलिए हम अल्ला को एक मानते है। हम दुनिया में किसी के आगे सिर नहीं झुका सकते है। हमारा मजहब परमिशन नहीं देता है। अबू आजमी के वंदे मातरम नहीं बोलने पर विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ था।

बता दें कि सीएम योगी ने ANI को दिए इंटरव्यू में ज्ञानवापी विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा, अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे, तो फिर विवाद होगा। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखे है ना। वहीं अब सीएम योगी के ज्ञानवापी विवाद पर दिए बयान को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। सीएम योगी के बयान पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का रिएक्शन सामने आया है। महंत राजू दास ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है। वहीं सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।