
लखनऊ। प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में इस बार भारत का परचम देखने को मिला है। भारतीय फिल्म आरआरआर और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर कीर्तिमान रच दिया है। एसएस राजामौली की RRR के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर आज हर भारतीय को गौराविंत कर दिया। इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्पर्स को शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए ये अवॉर्ड मिला। RRR और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीतने पर देशभर में जश्न का माहौल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नेता इन दोनों फिल्मों के ऑस्कर जीतने पर पूरी टीम को बधाई दे रहे है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को अतुल्य और अद्वितीय बताया है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में आरआरआर के गीत नाटू नाटू को प्रतिष्ठित ऑस्कर जीतकर भारतीय फिल्म उद्योग को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि यह जीत वास्तव में भारतीय कला क्षेत्र में ‘अमृत काल’ का प्रतीक है।
Incredible & unparalleled!
Congratulations to the entire team of #TheElephantWhisperers & ‘Naatu Naatu’ song from movie ‘RRR’ for bringing immense pride to the Indian film industry by winning prestigious #Oscars
This indeed marks the ‘Amrit Kaal’ in the Indian art sphere.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2023
बता दें कि लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गीत को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया है।