newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी से शुरू करेंगे गंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को पांच दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री इस यात्रा की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह में ही करने वाले थे, लेकिन कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं हो सका।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को पांच दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री इस यात्रा की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह में ही करने वाले थे, लेकिन कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं हो सका।

UP CM Yogi Adityanath

वहीं सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री 27 जनवरी को बिजनौर जिले में एक जनसभा संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल भी मौजूद रहेंगी। मुख्यमंत्री पहली बार हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम करेंगे और मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। यह यात्रा कानपुर से होकर गुजरेगी और 31 जनवरी को पांचवें दिन बलिया में समाप्त होगी।

Yogi Adityanath

यह यात्रा 26 जिलों और 1,026 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री और विधायक गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।