newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: तीन मई को पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी, पिता के निधन पर भी नहीं गए थे घर

Uttarakhand: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कई मंत्री भी यहां पहुंचेंगे। यहां योगी की जनसभा भी होनी है जिसके लिए जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को शुरू कर दिया गया हैं। उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद ये योगी का पहली बार गांव का जाना होगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश के लिए कितना काम करते हैं ये बताने की जरूरत नहीं। प्रदेश में जनता के लिए राशन, पानी, स्वास्थ्य सेवा के साथ ही बच्चियों के लिए भी सरकार ने योजना शुरू की हैं जो उनके परिवार के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। प्रदेश के योगी सरकार के काम के प्रति लगन को आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि कोरोना काल के दौरान हुए अपने पिता के निधन पर परिवार के पास जाने की बजाय लोगों की सेवा में लगे रहें। वहीं, अब तीन मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचेंगे।

cm yogi..

मां से आशीर्वाद लेने की कही थी बात

साल 2017 में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम पद पर विराजमान होने से पहले गांव गए थे। हालांकि इसके बाद वो कई बार ऋषिकेश और उत्तराखंड गए लेकिन गांव नहीं जा पाए थे। कोरोना काल के दौरान समय न मिलने के कारण योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन पर घर नहीं जा सके थे। हालांकि उन्होंने दोबारा सीएम बनने के बाद गांव आकर मां से आशीर्वाद लेने की बात कही थी। इसी कार्यक्रम के तहत योगी 3 मई को गांव आ रहे हैं।

योगी के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कई मंत्री भी यहां पहुंचेंगे। यहां योगी की जनसभा भी होनी है जिसके लिए जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को शुरू कर दिया गया हैं। उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद ये योगी का पहली बार गांव का जाना होगा। योगी के आगमन की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने योगी के गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों का हालचाल जाना और योगी के कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।