नई दिल्ली। गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने जानकारी दी कि घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर जमीन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई और धुएं का गुब्बार उठने लगा। हादसे के तुरंत बाद दमकल और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, तीन लोगों की जान बचाई नहीं जा सकी।
भारतीय तटरक्षक बल का ALH ध्रुव आज गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी pic.twitter.com/4DT9mkPGpF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एएलएच ध्रुव एक दो-इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जो 2002 से सेवा में है। इसे सेना और आपातकालीन स्थितियों जैसे बाढ़ राहत कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह खोज और बचाव, परिवहन, एंटी-सबमरीन युद्ध और अन्य मिशनों में सक्षम है। ध्रुव हेलीकॉप्टर को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा अलग-अलग भूमिकाओं में तैनात किया गया है। इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव जैसे देशों को भी निर्यात किया गया है। इसका मजबूत डिजाइन और विपरीत मौसम में काम करने की क्षमता इसे भारतीय रक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा बनाते हैं।
#BreakingNews | पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर हादसा, एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 लोगों की मौत #Porbandar #HelicopterCrash #Gujarat @_poojaLive pic.twitter.com/rqGqVg97E3
— Zee News (@ZeeNews) January 5, 2025
पहले भी हुए हैं हादसे
यह पहली बार नहीं है जब कोस्टगार्ड का ध्रुव हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है।
- 2 सितंबर 2024: पोरबंदर तट के पास अरब सागर में कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। चार में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था।
- 26 मार्च 2023: केरल के कोचीन एयरपोर्ट के पास ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की टेस्ट उड़ान के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट घायल हुआ था।
जांच जारी
इस ताजा हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, यह घटना भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।