newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cold Wave Could Increase: शीतलहर में हो सकती है बढ़ोतरी, आज से सक्रिय होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में होगी ज्यादा बारिश, घने कोहरे का भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cold Wave Could Increase: आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि तमाम राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश होगी। इससे पहले दिसंबर 2024 में दिल्ली में बारिश ने 101 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

नई दिल्ली। आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। यूपी समेत कई राज्यों में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिन में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार तक दिल्ली में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। अभी दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा छाया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार के बाद शनिवार को भी घने कोहरे से फ्लाइट्स के आवागमन में बाधा होने की खबर है। इसके अलावा उत्तर भारत में कोहरे के कारण 150 से ज्यादा ट्रेनें भी लेट चल रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। ये बारिश एलपीए से 122 फीसदी ज्यादा होने के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य से काफी नीचे है। अब मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि ज्यादातर इलाकों में बर्फ गिरने या हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में तेज हवा भी चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी में कुछ बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश देखने को मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर भी पड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इससे 16 जनवरी तक राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों ही एक पश्चिमी विक्षोभ आया था। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में दिसंबर के महीने में बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूटा था। जबकि मध्य प्रदेश और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। इस बार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी मध्य प्रदेश और अन्य जगह ओलावृष्टि की संभावना भी है।