newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Colonel Sofia Qureshi Family In Road Show Of PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी हुआ शामिल, जानिए भाई और बहन क्या बोले?

Colonel Sofia Qureshi Family In Road Show Of PM Modi: कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। मोहम्मद संजय कुरैशी ने इसे शानदार पल बताया और कहा कि वो सेना और भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि बहन कर्नल सोफिया कुरैशी को मौका दिया। कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए बहुत कुछ किया।

वडोदरा। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और वहां की सेना पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार वार करवाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार 2 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने वडोदरा पहुंचकर रोड शो किया। इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सड़क किनारे मंच लगाया गया था। उस मंच पर कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद था। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। मोदी ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार को देखकर अभिवादन किया। खास बात ये कि मोदी के इस रोड शो में जिम्बाब्वे के एक छात्र ने भी हिस्सा लिया। उसने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसका देश भारत के साथ खड़ा है।

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। मोहम्मद संजय कुरैशी ने इसे शानदार पल बताया और कहा कि वो सेना और भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि बहन कर्नल सोफिया कुरैशी को मौका दिया। सोफिया कुरैशी के भाई ने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि पहलगाम हिंसा का दर्द सहने वाली महिलाओं का बदला एक महिला ले रही है। वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कहा कि जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो वो दूसरे को प्रेरित करती है। शायना ने कहा कि सोफिया अब सिर्फ उनकी ही बहन नहीं, बल्कि पूरे देश की बहन है।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान पर भारतीय सेना और वायुसेना की कार्रवाई की मीडिया ब्रीफिंग की थी। सोफिया और व्योमिका ने पूरी दुनिया को बताया था कि किस तरह पाकिस्तान परस्त आतंकियों के अड्डों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिट्टी में मिलाया गया है। कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता और दादा भी भारतीय सेना में काम कर चुके हैं। इस तरह कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की तीसरी पीढ़ी सेना से जुड़कर देश की सेवा कर रही है।