
वडोदरा। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और वहां की सेना पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार वार करवाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार 2 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने वडोदरा पहुंचकर रोड शो किया। इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सड़क किनारे मंच लगाया गया था। उस मंच पर कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद था। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। मोदी ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार को देखकर अभिवादन किया। खास बात ये कि मोदी के इस रोड शो में जिम्बाब्वे के एक छात्र ने भी हिस्सा लिया। उसने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसका देश भारत के साथ खड़ा है।
#WATCH | Gujarat: Family members of Indian Army officer Colonel Sofiya Qureshi, shower flower petals as Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara, Gujarat
During his 2-day visit to Gujarat, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for various… pic.twitter.com/s1aYwPdgWO
— ANI (@ANI) May 26, 2025
#WATCH | Several people, including international students, attend Prime Minister Narendra Modi’s roadshow in Vadodara, Gujarat
During his 2-day visit to Gujarat, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for various developmental projects in the state.
(Source:… pic.twitter.com/nRhcJY6BNB
— ANI (@ANI) May 26, 2025
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara.
A student from Zimbabwe studying in Gujarat who came to attend PM Modi’s road show says, “We stand with India in the fight against terrorism. When they (terrorists) attacked tourists, India attacked the… pic.twitter.com/I8VNcfTwRK
— ANI (@ANI) May 26, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। मोहम्मद संजय कुरैशी ने इसे शानदार पल बताया और कहा कि वो सेना और भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि बहन कर्नल सोफिया कुरैशी को मौका दिया। सोफिया कुरैशी के भाई ने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि पहलगाम हिंसा का दर्द सहने वाली महिलाओं का बदला एक महिला ले रही है। वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कहा कि जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो वो दूसरे को प्रेरित करती है। शायना ने कहा कि सोफिया अब सिर्फ उनकी ही बहन नहीं, बल्कि पूरे देश की बहन है।
#WATCH | Gujarat: On PM Modi’s roadshow in Vadodara, Sanjay Qureshi, brother of Colonel Sofiya Qureshi, says “It was a great moment when PM Modi came here. We got to see him for the first time. Through gestures, he greeted us. I thank our defence forces and the govt of India… pic.twitter.com/FLABkYVN5K
— ANI (@ANI) May 26, 2025
#WATCH | Gujarat: On PM Modi’s roadshow in Vadodara, Colonel Sofiya Qureshi’s twin sister Shyna Sunsara says, “We felt good meeting PM Modi. PM Modi has done a lot for women’s empowerment. Sofia is my twin sister. When your sister does something for the country, it inspires not… pic.twitter.com/IA3ceI5RJ1
— ANI (@ANI) May 26, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान पर भारतीय सेना और वायुसेना की कार्रवाई की मीडिया ब्रीफिंग की थी। सोफिया और व्योमिका ने पूरी दुनिया को बताया था कि किस तरह पाकिस्तान परस्त आतंकियों के अड्डों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिट्टी में मिलाया गया है। कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता और दादा भी भारतीय सेना में काम कर चुके हैं। इस तरह कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की तीसरी पीढ़ी सेना से जुड़कर देश की सेवा कर रही है।