
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ शहर को सोमवार रात दंगों में झुलसाने की कोशिश की गई। इस कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस के मुताबिक संवेदनशील सराय सुलतानी इलाके में वाहन और बाइक की टक्कर के बाद हिंसा हुई। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। राहगीरों से भी मारपीट की गई। हिंसा के कारण बाजार बंद हो गया। हिंसा में 3 लोग घायल हुए हैं। बड़ी तादाद में फोर्स आने के बाद उपद्रवी भाग गए। इनको तलाशा जा रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक कुछ युवक नशे में भी थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को चिन्हित किया गया है। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
एसएसपी के मुताबिक आकाश और हिमांशु अपने एक साथी के साथ रात करीब साढ़े 8 बजे कुछ सामान लेने निकले थे। ये तीनों बाइक पर थे। ताज होटल के पास इनकी बाइक दूसरे वाहन से टकरा गई। आकाश और हिमांशु के मुताबिक वाहन सवार दूसरे समुदाय के युवकों ने गालीगलौज और मारपीट की। तभी वहां से हिमांशु का साथी अंकित निकला। उसने विरोध किया। इस पर वाहन सवार युवकों और ताज होटल के कर्मचारियों ने मारपीट तेज कर दी। इसके बाद इलाके में दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। हिंसा की खबर पाकर एसएसपी, आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्रविक्रम सिंह बड़ी तादाद में फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
मौके पर शान्ति है,वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई । इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/5uo3oPUusY
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) January 16, 2023
उपद्रवी कितने बेखौफ थे, ये इससे पता चलता है कि मामला शांत कराने के बाद देर रात 12 बजे के करीब सराय सुलतानी चौकी के पास गली से फिर पथराव और फायरिंग की घटना होने की भी खबर है। हिंसा में एक कार भी तोड़ी गई। आकाश, हिमांशु और अंकित ने 19 नामजद और 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। एक अन्य रिपोर्ट एक नामजद और अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ लिखाई गई है। तनाव की वजह से अलीगढ़ के सराय सुलतानी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।