newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter: ‘डूब रही कांग्रेस पर…’, राहुल गांधी ने मस्क को बधाई देते हुए साधा मोदी सरकार पर निशाना, तो अमित मालवीय दिया ऐसा जवाब, कर दी बोलती बंद

Twitter: एलन मस्क को ट्विटर खरीदने की बधाई देने वालों में देश की सबसे पुरानी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी भी शामिल रहे। राहुल गांधी ने इस मौके पर एक ट्वीट कर मस्क को बधाई दी साथ ही एक ग्राफ शेयर कर अपील भी की है।

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर कई महीनों से जारी असमंजस की स्थिति आखिरकार साफ हो गई। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) हाइपरलूप ( Hyperloop) समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क का ट्विटर पर कब्जा हो गया। ट्विटर पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाने के बाद एलन मस्क ने जो पहला ट्वीट किया था उसमें उन्होंने लिखा था, ‘the bird is freed’ (चिड़िया आजाद है)’। एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने तो देश-दुनिया से उन्हें बधाइयां मिली। भारत से भी उन्हें कई फिल्मी सेलेब्रिटी और राजनेताओं की तरफ से इसके लिए शुभकामनाएं दी गई। एलन मस्क को ट्विटर खरीदने की बधाई देने वालों में देश की सबसे पुरानी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी भी शामिल रहे। राहुल गांधी ने इस मौके पर एक ट्वीट कर मस्क को बधाई दी साथ ही एक ग्राफ शेयर कर अपील भी की है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ट्विटर खरीदने के लिए एलन मस्क को बहुत-बहुत बधाई। उम्मीद है कि अब आपके अधिकार में आने के बाद ट्विटर पर फैलाई जाने वाली हेट स्पीट को रोका जाएगा। फैक्ट चेक पहले के मुकाबले अच्छे ढंग से होगा’। इसके आगे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उम्मीद है अब भारत सरकार के इशारे पर विपक्ष की आवाज को दबाए जाने का काम नहीं होगा’। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया है जो कि उनके अकाउंट मैनिपुलेशन का आंकड़ा दिखा रहा है।

rahul gandhi

इस ग्राफ में जनवरी 2021 से लेकर सितंबर 2022 तक का आंकड़े को दिखाया गया है। ग्राफ को तीन पार्ट में बांटा गया है जिसमें एक तरफ नए फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती दिख रही है। इसके बाद दूसरे पार्ट में अकाउंट पर आ रहे नए फॉलोवर्स को रोका हुआ दिखाया गया है। वहीं, तीसरे हिस्से में एक बार फिर से अकाउंट पर बढ़ रहे नए फॉलोअर्स दिखाए गए हैं। इसके साथ ही ग्राफ में ये भी लिखा गया है कि फॉलोवर्स कम होने के दौरान 20 बार अपील की गई थी। हालांकि हर बार ट्विटर ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था कि कुछ गलत हो रहा है।

राहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जवाब देकर उनपर निशाना साधा है। मालवीय ने राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी ट्विटर के फॉलोअर्स को अपने दिमाग में बड़ा मुद्दा मान कर बैठे हैं। जबकि उन्हें अपने राजनीतिक करियर और अपनी पार्टी कांग्रेस जो की तेजी से डूब रही है उसपर ध्यान देना चाहिए।