नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के आरोपों पर भारत सरकार की ओर से जवाब दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले जॉर्ज सोरोस के आरोपों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि सोरोस ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पीएम मोदी हटेंगे तो भारत में लोकतंत्र आएगा। साथ ही अमेरिकी अरबपति ने अडानी मामले पर कहा कि पीएम मोदी को भारत की संसद में जवाब देना होगा। जॉर्ज सोरोस के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क गई। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भारत के लोकतंत्र में दखल दे रहे हैं। उधर अमेरिकी अरबपति के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ सपोर्ट में आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जॉर्ज सोरोस के बयान पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने जॉर्ज सोरोस को लगाई लताड़-
जयराम रमेश ने अमेरिकी अरबपति सोरोस पर जोरदार प्रहार करते हुए ट्वीट कर लिखा, ”पीएम से जुड़े अडानी घोटाले से भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार होता है या नहीं यह पूरी तरह से कांग्रेस, विपक्षी दलों और हमारी चुनावी प्रक्रिया पर निर्भर करता है। इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है।” आगे जयराम रमेश ने लिखा, ”हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि सोरोस जैसे लोग हमारे चुनावी परिणामों को निर्धारित नहीं कर सकते।”
Whether the PM-linked Adani scam sparks a democratic revival in India depends entirely on the Congress, Opposition parties & our electoral process. It has NOTHING to do with George Soros. Our Nehruvian legacy ensures people like Soros cannot determine our electoral outcomes.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 17, 2023
इससे पहले स्मृति ईरानी ने जार्ज सोरोस को निशाने पर लेते हुए कहा, आज जब भारत को अमेरिका के राष्ट्रपति, फ्रांस के राष्ट्रपति, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री आभार व्यक्त करते है कि उनके देशों में हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों की वजह से आज आर्थिक संबंध और मजबूत हो रहे है। भारत आज विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बनकर उभर रही है। हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे में हस्तक्षेप करने का ऐलान करने वाले जॉर्ज सोरोस को हम आज एकसुर में जवाब दें कि लोकतांत्रिक सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। जब हिंदुस्तान को चुनौतियां दी गई। हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया और आगे भी हराते रहेंगे।
हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे में हस्तक्षेप करने का ऐलान करने वाले जॉर्ज सोरोस को हम आज एकसुर में जवाब दें कि लोकतांत्रिक सरकार और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi, उनके ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे।
– श्रीमती @smritiirani pic.twitter.com/uYmzd7hcjY
— BJP (@BJP4India) February 17, 2023
यहां देखिए जॉर्ज सोरोस ने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ क्या उगला था जहर
*India is democracy but Modi is not.
Buys discounted oil from Russia.
Modi have to answer on Adani in parliament.
It will weaken Modi govt.*George Soros in his Munich speech, expecting “democratic revival” in India.
This man can get as sinister as possible.
1/ pic.twitter.com/wXYgZWcwUk— The Hawk Eye (@thehawkeyex) February 17, 2023