नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के उम्मीद से उलट नतीजे आने पर कांग्रेस का रोना फिर शुरू हो गया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इन नजीतों को अप्रत्याशित और अस्वीकार्य बताया। कांग्रेस ने कहा कि तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जब-जब इनके अनुरूप परिणाम नहीं आते ये ईवीएम को दोष देते हुए विलाप करना शुरू कर देते हैं।
दिल्ली: भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कहा “EVM मंडली सिर जोड़कर विलाप शुरु कर दे तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं…। जब जब भी इनके(कांग्रेस) अनुरूप जनादेश नहीं आता तो यह ईवीएम पर सवाल उठाना शुरु कर देते हैं…।” pic.twitter.com/18DFaBKmJf
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 8, 2024
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कहा कि ईवीएम मंडली का सिर जोड़कर विलाप शुरु करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। जब भी जानदेश कांग्रेस के खिलाफ होता है उनको ईवीएम में खोट नजर आने लगता है। कांग्रेस कभी ईवीएम, कभी एजेंसियां, कभी चुनाव आयोग पर निशाना साधती है। इनसे अपना घर संभल नहीं रहा, पार्टी ने टकराव की स्थिति जगजाहिर है, कोई नीतियां नहीं हैं और उसके बाद कांग्रेस कह रही है जनता ने जनादेश नहीं दिया।
हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं।
हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां EVM की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए।
वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत… pic.twitter.com/5A2MIWH44o
— Congress (@INCIndia) October 8, 2024
इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली। हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे। ये तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।
#WATCH | Delhi: On the Congress party’s performance in Haryana, party MP Jairam Ramesh says, “…Whatever analysis we have to do about Haryana, we will definitely do it. But first of all, we have to send the complaints that are coming from different districts to the Election… pic.twitter.com/kh1AsZ2YYX
— ANI (@ANI) October 8, 2024
सांसद जयराम रमेश का कहना है कि जीत हमसे छीन ली गई है, लोगों की भावनाओं का दुरुपयोग किया गया है और सभी ने महसूस किया है कि जमीनी हकीकत क्या है परिवर्तन के पक्ष में था लेकिन आज जो परिणाम आया है वह प्रतिबिंबित नहीं होता, इसका विश्लेषण जरूर होगा।