newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress And BJP Reaction On Haryana Assembly Election Results 2024 : हरियाणा चुनाव नतीजों को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हार, बीजेपी ने किया पलटवार

Congress And BJP On Haryana Assembly Election Results 2024 : कांग्रेस सांसद जयराम रमेश बोले, जीत हमसे छीन ली गई। जबकि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम इन नतीजों को स्वीकार नहीं कर सकते। दूसरी तरफ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि जब भी जानदेश कांग्रेस के खिलाफ होता है इनका विलाप शुरू हो जाता है।

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के उम्मीद से उलट नतीजे आने पर कांग्रेस का रोना फिर शुरू हो गया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इन नजीतों को अप्रत्याशित और अस्वीकार्य बताया। कांग्रेस ने कहा कि तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जब-जब इनके अनुरूप परिणाम नहीं आते ये ईवीएम को दोष देते हुए विलाप करना शुरू कर देते हैं।

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कहा कि ईवीएम मंडली का सिर जोड़कर विलाप शुरु करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। जब भी जानदेश कांग्रेस के खिलाफ होता है उनको ईवीएम में खोट नजर आने लगता है। कांग्रेस कभी ईवीएम, कभी एजेंसियां, कभी चुनाव आयोग  पर निशाना साधती है। इनसे अपना घर संभल नहीं रहा, पार्टी ने टकराव की स्थिति जगजाहिर है, कोई नीतियां नहीं हैं और उसके बाद कांग्रेस कह रही है जनता ने जनादेश नहीं दिया।

इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली। हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे। ये तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।

सांसद जयराम रमेश का कहना है कि जीत हमसे छीन ली गई है, लोगों की भावनाओं का दुरुपयोग किया गया है और सभी ने महसूस किया है कि जमीनी हकीकत क्या है परिवर्तन के पक्ष में था लेकिन आज जो परिणाम आया है वह प्रतिबिंबित नहीं होता, इसका विश्लेषण जरूर होगा।