newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: उन्नाव रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस ने दिया टिकट, तो कुलदिप सिंह सेंगर की बेटी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

Congress: कुलदिप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी वाड्रा को कहा कि बेशक आपका यह कदम राजनीतिक रूप से सही हो सकता है, लेकिन नौतिकता के पैमाने पर यह बिल्कुल गलत है।

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सियासी दल टिकट  वितरण में जुट गए हैं। सभी अपनी सियासी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए व अपनी जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रबल प्रत्याशियों को टिकट वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। सभी सियासी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसी बीच कांग्रेस की तरफ से उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां को टिकट दिया है, जिसका कुलदिप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्य ने विरोध किया। ऐश्वर्या ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी वाड्रा के इस कदम को नैतिकता के रूप से गलत करार दिया है।

कुलदिप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी वाड्रा को कहा कि बेशक आपका यह कदम राजनीतिक रूप से सही हो सकता है, लेकिन नौतिकता के पैमाने पर यह बिल्कुल गलत है। ऐश्वर्या ने कहा कि जिन मां  बेटी को टिकट दिया गया है,  उन पर दर्जनों गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। कुलदिप सिंह  सेंगर की बेटी ने कहा कि जब बीते चुनाव में मेरे पिताजी को टिकट दिया गया  तब तो आप लोगों को सारे धर्म और अधर्म की बातें याद आ जाती है।

ऐश्वर्या ने कहा कि अगर मेरे पिताजी के खिलाफ कोई सुबूत मिला तो मेरे पूरे परिवार को फांसी दे दी जाए, मैं इसके लिए तैयार हूं, मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।  कुलदिप सिह सेंगर की बेटी ने कहा कि मेरे पिताजी तो नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हो गए थे। गौरतलब है कि आगामी 14 फरवरी से सात चरणों में विधानसभा होने वाले हैं। सभी सियासी दलों के सियासी सूरमा अपनी तमाम सियासी तैयारियों को शबाब पर पहुंचाने की कोशिश में जुट गए हैं। वहीं, आगामी 10 मार्च को नतीजों की घोषणा होगी। अब ऐसे में देखना होगा कि किस दल को कामयाबी मिल पाती है और किसे नहीं। यह तो  फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।