
नई दिल्ली। आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में खेला जा रहा है। वहीं गुरुवार को खेला गया चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भी पहुंचे। दोनों देशों के पीएम ने इस क्रिकेट ग्राउंड से अपने सियासी संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। पीएम मोदी और एंथनी अल्बानीज ने एक विशेष गोल्फ गाड़ी में सवार होकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। पीएम मोदी ने क्रिकेट के मैदान से खेल-खेल में ऑस्ट्रेलिया से दोस्ती की इबारत लिखी तो कांग्रेस पार्टी की तिलमिला गई। वहीं पीएम मोदी और एंथनी अल्बानी के साथ स्टेडियम में घूमने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है।
Cricket, a common passion in India and Australia! Glad to be in Ahmedabad with my good friend, PM @AlboMP to witness parts of the India-Australia Test Match. I am sure it will be an exciting game! ?? ?? https://t.co/XvwU0XCbJf pic.twitter.com/JwJecwUkHi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी इसको लेकर पीएम मोदी पर भड़क गई है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने सरकार की क्रिकेट की कूटनीति करार दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, आज PM उस स्टेडियम में, जिसका नाम उन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने नाम पर करवा लिया है,वहां खुद को तरह-तरह से सम्मानित करवा रहे हैं। ऐसे में “HAHK – हम अडानी के हैं कौन” श्रृंखला का क्वार्टर सेंचुरी पूरा होना भी एक संयोग है। ये हैं आज के 3 सवाल। चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। इसके साथ ही जयराम रमेश ने एक लंबा चौड़ा लेटर भी अपने ट्वीट के साथ शेयर किया है।
आज PM उस स्टेडियम में,जिसका नाम उन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने नाम पर करवा लिया है,वहां खुद को तरह-तरह से सम्मानित करवा रहे हैं।
ऐसे में “HAHK – हम अडानी के हैं कौन” श्रृंखला का क्वार्टर सेंचुरी पूरा होना भी एक संयोग है।ये हैं आज के 3 सवाल।
चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/yRRF0Zqbn9
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 9, 2023
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, क्रिकेट कूटनीति। It works. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज अहमदाबाद पहुंचे। जहां दोनों देशों के पीएम ने अपने-अपने टीम के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।
Cricket diplomacy. It works. pic.twitter.com/UMSiymowmr
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2023
बता दें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवांकर 255 रन बनाए लिए है। सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई है।