newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kumari Shailaja Bluntly Regarding Haryana CM Face : सीएम पद के लिए कांग्रेस आलाकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता, कुमारी शैलजा की दो टूक

Kumari Shailaja Bluntly Regarding Haryana CM Face : कांग्रेस सांसद शैलजा ने कहा, मुख्यमंत्री पद के लिए जिन कुछ लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है उसमें वरिष्ठता और काम को देखते हुए मेरा नाम भी जरूर होना चाहिए। वहीं भूपेंद्र हुड्डा के बारे में उन्होंने कहा, जो लोग 10 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, मीडिया को उनसे बड़ा कोई नहीं दिखता।

नई दिल्ली। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने एक बार फिर सीएम फेस को लेकर दो टूक बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से खुले तौर पर मतभेद के बीच कुमारी शैलजा ने कहा कि है मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में कांग्रेस आलाकमान मुझे नज़रअंदाज नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए जिन कुछ लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है उसमें वरिष्ठता और काम को देखते हुए मेरा नाम भी जरूर होना चाहिए।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए पॉड कास्ट इंटरव्यू में कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में सीएम कौन होगा इस बात का फैसला केवल पार्टी आलाकमान को करना है। पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर कभी भी सवाल नहीं उठाया जा सकता और यह एक बात है जो कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जानता है और इससे आश्वस्त भी है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा के बारे में कुमारी शैलजा ने कहा, जो लोग 10 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, मीडिया को उनसे बड़ा कोई नहीं दिखता। 2005 तक, जब भजनलाल थे, तब तक वही थे। उनके अलावा मीडिया को कोई और नहीं दिखता था, क्योंकि वो मुख्यमंत्री रह चुके थे लेकिन अब समय बदल गया है। अभी तक सीएम न बन पाने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि कितने ही लोग यहां तक पहुंच पाते हैं, जहां मैं अभी हूं। आज मेरा नाम सीएम के दावेदार के रूप में लिया जा रहा है जबकि एक समय मीडिया मुझसे बात भी नहीं करता था।

शैलजा मुख्यमंत्री बन नहीं सकतीं इसलिए वो बार्गेनिंग कर रही हैं सवाल पर उन्होंने कहा, कौन सी बार्गेनिंग? कांग्रेस पार्टी में हमारी आस्था तो हाईकमान में रहती है। मैं अभी भी गांधी परिवार के साथ खड़ी हूं और मैं आगे भी उनके साथ खड़ी रहूंगी, उन्हें इस बात का अहसास है।

दूसरी तरफ, शैलजा के सीएम उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा वाले बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, यह तो कांग्रेस की प्रक्रिया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पहले एक बार नतीजे आ जाएं, कांग्रेस की सरकार बने और फिर इसका फैसला हाईकमान करेगा।