newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस नेता ने ब्रिटिश MP को एयरपोर्ट से लौटाने के मोदी सरकार के फैसले को सही बताया

केंद्र सरकार की कश्मीर नीति का विरोध करने वालीं लेबर पार्टी की ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को नई दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया। सोमवार जब ब्रिटिश सांसद दिल्ली पहुंची तो उनका वीज़ा रद्द किया गया और वहां से ही लौटाया गया।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की कश्मीर नीति का विरोध करने वालीं लेबर पार्टी की ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को नई दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया। सोमवार जब ब्रिटिश सांसद दिल्ली पहुंची तो उनका वीज़ा रद्द किया गया और वहां से ही लौटाया गया। मोदी सरकार के इस कदम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि यह कदम जरूरी था क्योंकि वह पाकिस्तान की प्रॉक्सी हैं।

Abhishek Singhvi and Narendra Modi

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत द्वारा डेबी अब्राहम का निर्वासन वास्तव में आवश्यक था क्योंकि वह केवल सांसद नहीं हैं बल्कि पाक की प्रॉक्सी भी हैं। उन्हें पाकिस्तान सरकार और आईएसआई के साथ संबंध रखने के लिए जाना जाता है। भारत की संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश करने वाले हर प्रयास को नाकाम किया जाना चाहिए।’

Abhishek Singhvi Tweet

सिंघवी का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब उनकी पार्टी के साथी नेता शशि थरूर ने डेबी को हवाई अड्डे पर रोकने के सरकार के फैसले का विरोध किया था।

debbie abrahams

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के को लेकर मोदी सरकार की आलोचक रहीं ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को  दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन्हें दुबई भेज दिया गया जहां से वह दिल्ली गयी थीं। क्योंकि सरकार ने पहले ही उन्हें सूचना दे दी थी कि उनका ई-वीजा रद्द कर दिया गया है।