
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को ‘भारत माता की जय’ से चिढ़ है!..ये बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी की एक नेता आराधना मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो ‘भारत माता की जय’ सुनकर भड़कते हुए नजर आ रही है। आराधना मिश्रा वीडियो में नारे लगा रहे लोगों पर गुस्सा करते हुए ये कहती दिख रही है कि इस तरह से वो अनुशासनहीनता कर रहे हैं। इसके आगे आराधना मिश्रा लोगों से ‘भारत माता की जय’ की जगह अपनी पार्टी का नारा लगाने के लिए कहती हैं। अब अपने इसी वीडियो को लेकर न आराधना मिश्रा बल्कि कांग्रेस पार्टी भी विवादों में आ गई हैं।
क्या है पूरा मामला…
राजस्थान में कुछ ही समय में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले पार्टी में टिकट वितरण को लेकर विवाद गहराया हुआ है। बीते दिन सोमवार को जयपुर में आदर्श नगर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें आराधना मिश्रा बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थीं साथ ही जिलाध्यक्ष आर आर तिवारी भी रहे। बैठक के दौरान गुलाम मुस्तफा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
जयपुर में भारत माता की जय के नारे पर बवाल..
कांग्रेस पर्यवेक्षक अराधना मिश्रा ने रुकवाई भारत माता की जय के नारे.. कहा- कांग्रेस की जय के अलावा कोई नारा नहीं लगेगा#Congress #AradhanaMisra #Jaipur #BharatMataKiJai pic.twitter.com/Xf5gYyF4WM
— India TV (@indiatvnews) September 5, 2023
कांग्रेस नेता अफजल ने गुलाम मुस्तफा क पूर्व भाजपाई बताते हुए उनका विरोध किया तो माहौल गर्मा गया। इस दौरान लात-घूँसे भी चले। विवाद के बीच जब कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो आराधना मिश्रा भड़क गई और उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा कि ये अनुशासनहीनता है। लगाने ही हैं तो कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाओ।
देश का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।
जयपुर में भारत माता के जयकारे लगाने को कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा जी अनुशासनहीनता बता रही है। मैं, मेरा और अहंकार समाहित घमंडिया कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है।#नहीं_सहेगा_राजस्थान
#Rajasthan @JPNadda… pic.twitter.com/U3iwyW7NMb— Diya Kumari (@KumariDiya) September 5, 2023
आराधना मिश्रा के वीडियो पर भाजपा हमलावर
अब आराधना मिश्रा के वीडियो पर भाजपा हमलावर रुख में है। राजस्थान के राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने आराधना मिश्रा के वीडियो को शेयर कर ये कहा है कि “देश का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की आदत है। कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा द्वारा भारत माता के जयकारे को अनुशासनहीनता बताना घमंडिया कांग्रेस का असली चेहरा सामने ला रहा है।”