newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhupinder Singh Hooda Car Accident: बाल-बाल बचे पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कार हुई हादसे का शिकार

Bhupinder Singh Hooda Car Accident: पूर्व सीएम हुड्डा ने कार हादसे के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ”आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा।”

नई दिल्ली। हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गनीमत की बात ये है कि इस सड़क हादसे में वो बाल-बाल बच गए। इसकी जानकारी खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्विटर के माध्यम से दी है। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के कार एक्सीडेंट की फोटो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनका कार कितनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी से हिसार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। तभी एकाएक एक नीलगाय सामने आ गई। अच्छी बात ये है कि कार के एक्सीडेंट होने के बाद एयरबैग खुल गए और उनकी जान बाल-बाल बच गई।

bhupinder Singh Hooda car accident pic

पूर्व सीएम हुड्डा ने ट्वीट कर बताया अपना हाल-

वहीं पूर्व सीएम हुड्डा ने कार हादसे के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ”आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा।”

जानकारी के मुताबिक कार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार के फ्रंट सीट पर बैठे हुए थे। उनके साथ धर्मवीर गोयत, नरेश सेलवाल और पूर्व मंत्री जयप्रकाश साथ में थे। अच्छी बात ये रही कि किसी को भी कोई चोट नहीं आई। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद पूर्व सीएम हुड्डा ने दूसरी गाड़ी के जरिए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। बता दें कि इससे पहले जम्मू से श्रीनगर जाते वक्त केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू कार हादसे में बाल-बाल बचे थे। किरण रिजिजू की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनकी किसी तरह के चोट नहीं लगी थी।