चंडीगढ़। कांग्रेस (Congress) पार्टी से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने रविवार को बताया कि वह कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने संपर्क में आए हुए लोगों से टेस्ट करवाने और खुद को अलग-थलग करने का अनुरोध किया। सांसद ने ट्वीट में लिखा, “डॉक्टर्स अधिक परीक्षण कर रहे हैं। आप लोगों की शुभकामना से मैं शीघ्र ठीक हो जाउंगा।”
मेरी कोरोना #COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।
जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 6, 2020
हुड्डा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रविवार को दोपहर करीब 3 बजे भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज भी मेदांता अस्पताल में ही चल रहा है।
सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
I have come to know, Rajya Sabha MP @DeependerSHooda ji has tested positive for #Covid19. I wish him a speedy recovery.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 6, 2020
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हरियाणा में कोरोनावायरस के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले सामने आए वहीं सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,272 हो गई है, जबकि 781 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 58,580 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के 14,911 मामले सक्रिय हैं।