newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengaluru: रेप के आरोपों में घिरे कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी, एक साल में लगा दूसरा आरोप

Bengaluru: ध्यान देने वाली बात ये है कि कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ रेप का ये मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज हो चुकी है।

नई दिल्ली। तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने निजी होटल में एक महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में बेंगलुरु में कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस नेता शिवकुमार एक लड़की को अपने साथ लुरु के एक निजी 5-सितारा होटल में लाए थे। इस दौरान उन्होंने होटल में महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ रेप का ये मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज हो चुकी है।

Bengaluru

पहले भी लग चुका है रेप का आरोप

कुंबम शिवकुमार रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस नेता हैं और उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ पहले भी रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में उनके खिलाफ (कांग्रेस नेता) हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई थी। कांग्रेस नेता पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का कहना था कि उसके साथ शादी का झांसा देकर बलातकार किया गया।

Bengaluru

महिला ने बताया कि वो  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की सदस्य थी। साल 2020 में नगर निगम चुनावों के प्रचार और समन्वय के लिए उसकी नियुक्ति की गई। जब काम के तहत में नारायणपेट पहुंची तो वहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कुंबम शिवकुमार रेड्डी से उनकी मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद से ही कुंबम शिवकुमार रेड्डी उनके करीब आने की कोशिश कर रहे थे। अक्सर ही गलत समय पर मैसेज करते थे।

Bengaluru

महिला ने ये भी बताया कि कुंबम शिवकुमार ने उन्हें शादी का प्रस्ताव देते हुए कहा कि उनकी पत्नी बीमार है और वो तीन साल की ही मेहमान है। ऐसे में उन्हें कोई ऐसी महिला चाहिए उनकी देखभाल कर सके। आरोप में महिला ने ये भी कहा कि शिवकुमार रेड्डी ने उनसे जबरदस्ती की लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसके पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब वो होश में नहीं थी तो शिवकुमार रेड्डी ने रेप की घटना को अंजाम दिया और इसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। महिला को धमकी देते हुए ये भी कहा कि वो अगर अपना मुंह खोलेगी तो उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।