newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्‍मीर पर दुष्‍प्रचार करने वाले फोटोग्राफर्स को राहुल ने दी बधाई, भाजपा ने किया पलटवार, लोगों ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्‍मू-कश्‍मीर की दमदार तस्‍वीरें पेश करने वाले भारतीय-फोटोजर्नलिस्‍टों डार यासीन, मुख्‍तार खान और चन्‍नी आनंद को पुलित्‍जर पुरस्‍कार मिलने पर बधाई। आप लोगों ने हम सबको गौरवान्वित किया है।’

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्‍मीर के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने वाले तीन फोटोग्राफर को पुलित्‍जर अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। कश्‍मीर से 370 हटने के बाद भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने वाले तीन फोटोग्राफर डार यासीन, मुख्‍तार खान, चन्‍नी आनंद को ये पुरस्‍कार दिया गया है। ये तीनों फोटोग्राफर विदेशी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के लिए काम करते है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्‍मू-कश्‍मीर की दमदार तस्‍वीरें पेश करने वाले भारतीय-फोटोजर्नलिस्‍टों डार यासीन, मुख्‍तार खान और चन्‍नी आनंद को पुलित्‍जर पुरस्‍कार मिलने पर बधाई। आप लोगों ने हम सबको गौरवान्वित किया है।’

राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तीन फोटोग्राफरों को पुलित्‍जर अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड कहता है कि कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग नहीं है। भारत ने जबरन कश्मीर को अपने कब्‍जे में रखा है। राहुल गांधी ने तीनों तथाकथित पत्रकारों को बधाई दी है। सोनिया गांधी को स्‍पष्‍ट करना होगा कि कश्मीर के बारे में कांग्रेस क्या सोचती है?

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर बुरी तरह से घिर गए। राहुल के ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स ने उनकी जमकर लताड़ भी लगाई।