Rahul Gandhi Politics: राहुल का बेतुका बयान-साउथ और नॉर्थ की राजनीति में बताया फर्क, तो BJP ने लगा दी जमकर क्लास

Rahul Gandhi Politics: आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ा था मगर वह वायनाड सीट ही बचा सके थे, जबकि अमेठी जो उनकी पुश्तैनी सीट है, वहां से भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने उनको करारी शिकस्त दी थी।

Avatar Written by: February 24, 2021 9:15 am

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए है। अक्सर राहुल गांधी कुछ न कुछ ऐसा कह देते है कि जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ जाते है। दरअसल राहुल गांधी ने इस बार साउथ और नॉर्थ की राजनीति में फर्क बताया है। जिसके बाद अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा राहुल के इस बयान पर हमलावर हो गई है। आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ा था मगर वह वायनाड सीट ही बचा सके थे, जबकि अमेठी जो उनकी पुश्तैनी सीट रही, वहां से भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने उनको करारी शिकस्त दी थी। बता दें कि इस साल केरल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में राहुल गांधी का ये बयान उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Rahul Gandhi

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को त्रिवेंद्रम में चुनावी जनसभा करते हुए कहा कि, पहले 15 साल तक मैं उत्तर में एक सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बहुत नया था, क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और न केवल सतही रूप से बल्कि मुद्दों को विस्तार से जानने वाले हैं। गौर करने वाली बात ये है कि जिस अमेठी से वह लगातार 3 बार सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे, अब उन्हें साउथ और नॉर्थ का फर्क नजर आ रहा है।

वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं ने उनको नसीहत दे डाली। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया। अब दक्षिण की तरफ चले हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है। ये वहीं कांग्रेस थी जिसने धर्म के नाम पर भारत, पाकिस्तान को बांटा। अब उत्तर और दक्षिण को बांटने चले हैं। जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है – थोथा चना बाजे घना।

उत्तर प्रदेश  के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है’ कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए ‘क्षेत्रवाद’ की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें। भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा। भारत माता की जय।’

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जमकर क्लास लगाई।