newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Babbar News: कांग्रेस नेता राज बब्बर को 26 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा, चुनाव अधिकारी से मारपीट का था मामला

Raj Babbar News: कांग्रेसी नेता और अभिनेता राज बब्बर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 26 साल के एक पुराने मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने राज बब्बर को दो साल की सजा सुनाई है।

नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता और अभिनेता राज बब्बर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 26 साल के एक पुराने मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के नेता राज बब्बर को दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ उन पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। राज बब्बर को यह सजा लखनऊ के वजीरगंज में एक चुनाव अधिकारी से मारपीट करने के लिए दी गई है। राज बब्बर की इस हरकत के लिए 2 मई 1996 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि जब राज बब्बर ने चुनाव अधिकारी के साथ मारपीट की थी, तब वे ‘सपा’ के प्रत्याशी थे। उस वक्त कोर्ट ने उनको जमानत दे दी थी।

raj babbar

क्या था मामला? 

यह मामला साल 1996 का है, जिसका मतलब है कि ये 26 साल पुराना केस है। राज बब्बर ने जिस चुनाव अधिकारी के मारपीट की थी, उनका नाम श्रीकृष्ण सिंह राणा है। अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद श्रीकृष्ण सिंह ने वजीरगंज थाने में राज बब्बर और अरविंद यादव समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि राज बब्बर अचानक से मतदान स्थल में अपने समर्थकों के साथ घुस आए और इसके बाद उन्होंने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के साथ-साथ वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान श्रीकृष्ण सिंह राणा के अलावा कई अन्य लोगों को भी चोट आई थी।

अब इस 13 मार्च 1996 वाले केस की विवेचना के बाद राज बब्बर के खिलाफ धारा 143, 353, 323, 332, 188, और 504 के तहत कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इन सब के बाद आज के दिन 7 जुलाई 2022 को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले में राज बब्बर को 2 साल की सजा व 8500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राज बब्बर कांग्रेस के नेता होने के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।