newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर का PM मोदी को लेकर जागा ‘प्रेम’, तारीफ करते हुए बोले- मुझे खुशी है कि…

Shashi Tharoor: ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सौगात को लेकर खुशी जताई और तारीफ भी की है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन सी है वो सौगात जिसे जानने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर, पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और तिरुवंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहते हैं। थरूर सदन में भी भारतीय जनता पार्टी को उनके फैसलों और कामों के लिए खरी-खरी सुनाने से भी नहीं चुकते। कई मौकों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया गया है लेकिन अब लगता है की शशि थरूर की नाराजगी पीएम मोदी को लेकर कम हो गई है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सौगात को लेकर खुशी जताई और तारीफ भी की है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन सी है वो सौगात जिसे जानने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर, पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं…

Shashi tharoor

बता दें, भारत में ट्रेन नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ सालों में देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। पहली बार वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच साल 2019 में चली थी। जिसके बाद से अब तक देश में कुल 15 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। केरल में भी अब पहली वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। इसी अप्रैल महीने के आखिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलेगी। केरल को मिलने जा रही इस पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात को लेकर ही शशि थरूर खुश हैं…

शशि थरूर ने अपने पिछले साल फरवरी में किए गए ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं काफी खुश हूं कि 14 महीने पहले जो मैंने सुझाव दिया था रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वैसे ही कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 तारीख को तिरुवनंतपुरम से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं’। आगे शशि थरूर ने अपनी ट्वीट में लिखा कि राजनीति को हमेशा विकास से परे रखना चाहिए।

Vande Bharat Express Rajasthan

जानकारी के लिए बता दें कि केरल में जो वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है उसके रूट की जानकारी भी सामने आ चुकी है। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच संचालित होगी। इस दौरान ट्रेन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसुर, तिरूर, कोझिकोड स्टेशनों पर रुकेगी।