newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khan Sir Controversy: खान सर के वीडियो को कांग्रेस नेता सुप्रिया ने बताया घटिया, यूजर्स ने दे डाली सलाह

Khan Sir Controversy: जिस वीडियो को कांग्रेस नेता ने शेयर किया है उस वीडियो में खान सर बच्चों को संधि विच्छेद समझा रहे हैं। वो बताते हैं कि कैसे नाम बदलने से वाक्य का अर्थ ही बदल गया।

नई दिल्ली। पटना के फेमस खान सर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके एक पुराने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ गया है। खान सर के एक वीडियो का अंश शेयर कर उन पर देश में दंगे भड़काने के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक विशेष धर्म को लेकर बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर खान सर को ट्रोल करने की कोशिश की जा रही है लेकिन ये दांव उल्टा कांग्रेस पर ही भारी पड़ता दिख रहा है। यूजर्स ने उल्टा कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को पूरी जानकारी लेने की सलाह दे डाली है।

 पुराने वीडियो को लेकर बवाल

जिस वीडियो को कांग्रेस नेता ने शेयर किया है उस वीडियो में खान सर बच्चों को संधि विच्छेद समझा रहे हैं। वो बताते हैं कि कैसे नाम बदलने से वाक्य का अर्थ ही बदल गया। वो वीडियो में कहते हैं कि सुरेश प्लेन उड़ा रहा है..कि जगह अब्दुल प्लेन उड़ा रहा है कहेंगे तो उसका अर्थ बदल जाता है। इस वीडियो को शेयर कर खान सर पर निशाना साधते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?”। लेकिन उस ट्वीट पर यूजर्स ने कांग्रेस की ही क्लास लगा दी है। यूजर्स पार्टी की पुराने कच्चे-चिट्ठे खोलकर ट्वीट कर रहे हैं।

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा-“घटिया” तो कांग्रेस की सोच है… जो हमेशा वोट के लिए आतंकियों के तरफ खड़ी रहती है.”। वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें पूरा वीडियो देखने की सलाह दे डाली हैं। यूजर ने लिखा- बालिके, तनिक ध्यान से देख और चेक कर लें”। कुछ यूजर्स खान सर के सपोर्ट में भी नजर आए। यूजर्स का कहना है कि लोग ज्ञान देने आ जाते हैं लेकिन जीतना खान सर ने यूपीएससी के लिए किया है, वो किसी ने नहीं किया है।
 

 


यूजर्स ने लगा दी कांग्रेस की क्लास

आपको पोस्ट के नीचे यूजर्स के ऐसे तमाम पोस्ट देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी खान सर कई विवादों में फंस चुके हैं। उनपर आरआरबी-एनटीपीसी द्वारा आयोजित रेलवे की परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों को भड़काने का भी आरोप लगा था। खान सर के नाम एफआईआर भी दर्ज हुई थी।