newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Assembly Elections Date Extension: …तो वोट डालने मत जाएं कांग्रेस नेता, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बढ़ाए जाने पर विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

Haryana Assembly Elections Date Extension : बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा, ये बीजेपी की भारत के प्रजातंत्र में प्रतिबद्धता को दर्शाता है ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें। जिनको पसंद है उनको तो वोट डालने दो। चुनाव की तारीख लोगों के हित में बढ़ाई गई है।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर विपक्ष का हो हल्ला शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग का साफ कहना है कि बिश्नोई समाज के धार्मिक पर्व के चलते उनके आग्रह को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है। मगर इस मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा, ये बीजेपी की भारत के प्रजातंत्र में प्रतिबद्धता को दर्शाता है ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें। जबकि कांग्रेस का आरोप लगाना यह दिखाता है कि वो भाग रहे हैं। अगर कांग्रेस नेताओं को नहीं पसंद तो वोट डालने मत जाएं, घर बैठें।

विज ने कहा, जिनको पसंद है उनको तो वोट डालने दो। चुनाव की तारीख लोगों के हित में बढ़ाई गई है। बीजेपी लोगों के हित में सोचती है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान तिथि 1 अक्टूबर और मतगणना के लिए 4 अक्टूबर घोषित की थी। बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने भी चुनाव आयोग से यही मांग की थी।

बीजेपी और इनेलो दोनों दलों ने कहा था कि 28 और 29 सितंबर को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार है। 1 अक्टूबर को चुनाव की वजह से छुट्टी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के चलते कई लोग घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं जिससे वोटिंग प्रतिशत कम हो सकता है, इसलिए चुनाव आयोग को मतदान की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए। अब मतदान की 5 अक्टूबर और मतगणना 8 अक्टूबर होगी।