नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक साहब न्यू ईयर सेलिब्रेशन और अपने जन्मदिन पर तमंचे पर डिस्को करते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं मंच पर कांग्रेस विधायक सर्राफ नाचते-नाचते इतने जोश में आ जाते है कि सबके सामने तमंचा निकालते है फिर सबके सामने हवा में फायरिंग करने लगते है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने के बाद सुनील सराफ मुश्किल में घिर नजर आ रहे है। बता दें कि इससे पहले सुनील सर्राफ ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर विवादों में फस गए थे। महिला ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। बता दें कि सुनील सर्राफ मध्य प्रदेश के कोतमा से विधायक है।
@RahulGandhi @OfficeOfKNath @SuneelSarafINC @collectorapr @DGP_MP @ADGP_Shahdol @spanuppur1 #NewYear2023 #SuneelSaraf #MadhyaPradesh #Kotma #viral
मध्यप्रदेश : कोतमा, अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का नए साल में तमंचे पर डिस्को / हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल. pic.twitter.com/NfA2KiGkGr— ????? ?????? ?? (@vijaytiwarilive) January 2, 2023
उधर कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के फायरिंग वाले वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस विधायक का वीडियो मैंने देखा है। इस तरह से हवा में फायरिंग करना डांस करते वक्त ऐसी अनहोनी न हो , ये गलत है। अनूपपुर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के फायरिंग वाले वायरल वीडियो को लेकर अनूपपुर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/GNanfsnqoh
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 2, 2023
बता दें कि वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के गाने ‘मैं हूं डॉन’ पर थिरकते है। इसी दौरान जोश में आकर पहले अपनी पिस्टल निकाल लेते है और फिर हवा में फायरिंग करने लगते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच में उनके साथ कई लोग मौजूद है। वहीं मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के वायरल वीडियो पर कहा, रिवाल्वर वैध या अवैध थी इसकी जांच होनी चाहिए। साथ सुनील सर्राफ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
विधायक की रिवाल्वर वैध या अवैध
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उठाए सवाल @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/7bwlrnluvW— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 2, 2023