newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor’s PA Arrested On Gold Smuggling : सोना तस्करी मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का पीए दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Shashi Tharoor’s PA Arrested On Gold Smuggling : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पूरे मामले पर हैरानी जताते हुए खुद को इससे अलग कर लिया। उन्होंने कहा, मैं किसी भी कथित गलत काम की निंदा नहीं करता हूं और इस मामले की जांच के लिए आवश्यक कोई भी कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पीए को सोना तस्करी के आरोप में दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। थरूर के पीए शिव कुमार एयरपोर्ट पर अपने किसी परिचित द्वारा विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहे थे, इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। जब कस्टम विभाग ने शिव कुमार से इस सोने के बारे में पूछताछ की वो कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए, इसके बाद उनको और जिस व्यक्ति से वो सोना ले रहे थे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पूरे मामले पर हैरानी जताते हुए खुद को इससे अलग कर लिया।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में था, तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा, जो दिल्ली हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा था। वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं जिनका बार-बार डायलिसिस होता है और उन्हें अनुकंपा के आधार पर अंशकालिक आधार पर रखा गया था। मैं किसी भी कथित गलत काम की निंदा नहीं करता हूं और इस मामले की जांच के लिए आवश्यक कोई भी कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।

इससे पहले इस मामले में जानकारी देते हुए कस्टम विभाग की ओर से बताया गया कि संदेह के आधार पर, दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो भारतीय नागरिकों को सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया है, बाद में गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक सोना तस्कर फ्लाइट संख्या टीजी-323 द्वारा बैंकॉक से नई दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था।