
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पीए को सोना तस्करी के आरोप में दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। थरूर के पीए शिव कुमार एयरपोर्ट पर अपने किसी परिचित द्वारा विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहे थे, इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। जब कस्टम विभाग ने शिव कुमार से इस सोने के बारे में पूछताछ की वो कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए, इसके बाद उनको और जिस व्यक्ति से वो सोना ले रहे थे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पूरे मामले पर हैरानी जताते हुए खुद को इससे अलग कर लिया।
While I am in Dharamshala for campaigning purposes, I was shocked to hear of an incident involving a former member of my staff who has been rendering part-time service to me in terms of airport facilitation assistance. He is a 72 year old retiree undergoing frequent dialysis and…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 30, 2024
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में था, तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा, जो दिल्ली हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा था। वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं जिनका बार-बार डायलिसिस होता है और उन्हें अनुकंपा के आधार पर अंशकालिक आधार पर रखा गया था। मैं किसी भी कथित गलत काम की निंदा नहीं करता हूं और इस मामले की जांच के लिए आवश्यक कोई भी कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।
On the basis of suspicion, officers of Customs at IGI Airport, New Delhi have booked a case of smuggling of gold against an Indian national who arrived at IGI Airport from Bangkok by flight TG-323 on 29/05/2024: Custom statement on Shashi Tharoor assistant https://t.co/JlH6KH7ge8 pic.twitter.com/nXQwLWiTJj
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
इससे पहले इस मामले में जानकारी देते हुए कस्टम विभाग की ओर से बताया गया कि संदेह के आधार पर, दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो भारतीय नागरिकों को सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया है, बाद में गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक सोना तस्कर फ्लाइट संख्या टीजी-323 द्वारा बैंकॉक से नई दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था।