newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Manifesto For Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया संकल्प पत्र, दीं 7 गारंटियां

Congress Manifesto For Haryana Assembly Elections : हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह, गरीबों को दो कमरों का मकान, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने अपने इस संकल्प पत्र को इसे सात वादे-पक्के इरादे का नाम दिया है।

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र लॉन्च कर दिया है। कांग्रेस ने इसमें हरियाणा की जनता को एमएसपी, जाति सर्वेक्षण समेत 7 गारंटियां दी हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह, गरीबों को दो कमरों का मकान, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने अपने इस संकल्प पत्र को इसे सात वादे-पक्के इरादे का नाम दिया है।

कांग्रेस के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें हमने लोगों को सात गारंटियां दी हैं। पहला गारंटी है ‘महिलाओं को शक्ति’, जिसके तहत हम सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह देने का वादा कर रहे हैं। हम गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये भी देंगे। दूसरा गारंटी है ‘सामाजिक सुरक्षा को बल’, उदाहरण के लिए वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन के तहत 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू होगी।

तीसरी गारंटी है ‘युवाओं को सुरक्षित भविष्य’, इसमें भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की नौकरी युवाओं को कांग्रेस सरकार देगी। कांग्रेस ने युवाओं से नशा मुक्त हरियाणा का वादा किया है। चौथी गारंटी है ‘हर परिवार को खुशहाली’, इसके लिए हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली और 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।

पांचवीं गारंटी है ‘गरीबों को छत’, गरीबों को 100 गज का प्लॉट, 3.5 लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान दिया जाएगा।  छठी गारंटी है ‘किसानों को समृद्धि’- मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ये तो आप सभी जानते हैं कि हम पहले से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए लड़ रहे हैं। हम एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की दिशा में काम करेंगे, जिसका उल्लेख हमारे ‘संकल्प पत्र’ में है। सातवीं गारंटी ‘जाति आधारित सर्वेक्षण’, खड़गे बोले, हमने संसद में यह मुद्दा उठाया था। हम हरियाणा में एक जाति-सर्वेक्षण करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि विभिन्न जातियों और समुदायों के लोग कल्याणकारी योजनाओं, आय, शिक्षा, नौकरियों के मामले में कहां खड़े हैं।