
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र लॉन्च कर दिया है। कांग्रेस ने इसमें हरियाणा की जनता को एमएसपी, जाति सर्वेक्षण समेत 7 गारंटियां दी हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह, गरीबों को दो कमरों का मकान, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने अपने इस संकल्प पत्र को इसे सात वादे-पक्के इरादे का नाम दिया है।
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge releases party’s guarantees as part of the party’s manifesto for Haryana Assembly elections at AICC headquarters, in Delhi
Congress General Secretary KC Venugopal, former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda, Haryana Congress chief Udai… pic.twitter.com/SGhreB1bLr
— ANI (@ANI) September 18, 2024
कांग्रेस के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें हमने लोगों को सात गारंटियां दी हैं। पहला गारंटी है ‘महिलाओं को शक्ति’, जिसके तहत हम सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह देने का वादा कर रहे हैं। हम गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये भी देंगे। दूसरा गारंटी है ‘सामाजिक सुरक्षा को बल’, उदाहरण के लिए वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन के तहत 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू होगी।
VIDEO | “First is ‘Mahilaon ko Shakti’, under which we are promising Rs 2,000 per month to women after coming to power. We will also give Rs 500 for gas cylinder. Second is ‘Samajik Suraksha ko Bal’, for instance, old-age pension, divyang pension, widow pension. The old pension… pic.twitter.com/tllARZaNvD
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
तीसरी गारंटी है ‘युवाओं को सुरक्षित भविष्य’, इसमें भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की नौकरी युवाओं को कांग्रेस सरकार देगी। कांग्रेस ने युवाओं से नशा मुक्त हरियाणा का वादा किया है। चौथी गारंटी है ‘हर परिवार को खुशहाली’, इसके लिए हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली और 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
VIDEO | “‘Kisano ko Samriddhi’ – this you all know that we are already fighting for the MSP. We will work towards legal guarantee for MSP, which is mentioned in our ‘Sankalp Patra’. Lastly, caste-based survey, we raised the issue in the Parliament… we will conduct a… pic.twitter.com/s6Q6CeJJe5
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
पांचवीं गारंटी है ‘गरीबों को छत’, गरीबों को 100 गज का प्लॉट, 3.5 लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान दिया जाएगा। छठी गारंटी है ‘किसानों को समृद्धि’- मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ये तो आप सभी जानते हैं कि हम पहले से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए लड़ रहे हैं। हम एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की दिशा में काम करेंगे, जिसका उल्लेख हमारे ‘संकल्प पत्र’ में है। सातवीं गारंटी ‘जाति आधारित सर्वेक्षण’, खड़गे बोले, हमने संसद में यह मुद्दा उठाया था। हम हरियाणा में एक जाति-सर्वेक्षण करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि विभिन्न जातियों और समुदायों के लोग कल्याणकारी योजनाओं, आय, शिक्षा, नौकरियों के मामले में कहां खड़े हैं।
VIDEO | Congress President Mallikarjun Kharge (@kharge) announces ‘Seven Guarantees’ for Haryana ahead of the Assembly elections, slated to take place on October 5.
“Other than these seven guarantees, named ‘Saat Waade Pakke Iraade’, our 53-page manifesto will be explained in… pic.twitter.com/0ijL2owGCa
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024