
इंदौर। सियासी झगड़ा अलग चीज है और आपस का मेलजोल अलग बात। ये मध्यप्रदेश के इंदौर में देखने को मिला। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, लेकिन इस सियासी दंगल के बीच जो नजारा देखने को मिला, वो किसी को भी हैरत में डाल सकता है। इंदौर में तब लोग हैरत में पड़ गए, जब बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर कांग्रेस के लोग झूमने लगे। कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर कांग्रेसियों के झूमने वाला ये मौका गणेश विसर्जन के दौरान का था।
कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी नेतृत्व ने इंदौर-1 सीट से पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। विजयवर्गीय गणेश विसर्जन पर एक काफिले के साथ थे। विजयवर्गीय को गीतों का बहुत शौक है और वो कई बार गाने गाते हैं। गणेश विसर्जन के काफिले में भी कैलाश विजयवर्गीय ‘ये देश है वीर जवानों का…’ गाना गा रहे थे। हाथ में माइक पकड़े विजयवर्गीय का काफिला इंदौर के उस इलाके से निकला, जहां कांग्रेस की एक सभा चल रही थी। कैलाश विजयवर्गीय को जोश भरने वाला ये गीत गाते देख कांग्रेस के कार्यकर्ता भी खुद को नहीं रोक सके और झूमने लगे। देखिए वीडियो।
MP : इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया, झूम के नाचे कांग्रेसी #KailashVijayvargiya | @KailashOnline | #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/jfs9GO0Baj
— News24 (@news24tvchannel) September 30, 2023
कैलाश विजयवर्गीय के गाने के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ताल देना शुरू किया और थिरकने लगे, तो बीजेपी नेता ने भी और जोश से ये देश है वीर जवानों का को गाना शुरू कर दिया। कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर कांग्रेस के नेताओं का थिरकना सबको मोह गया। विजयवर्गीय को बीजेपी ने मध्यप्रदेश की अपनी दूसरी लिस्ट में जगह दी थी। जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि उनको उम्मीद नहीं थी कि पार्टी चुनाव लड़ाएगी। विजयवर्गीय ने बाद में ये भी कहा था कि अगर पार्टी कहेगी, तो वो दरी बिछाने का काम भी करेंगे।