newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Inflation: कांग्रेस ने बीजेपी पर CNG के दाम को लेकर साधा निशाना, लेकिन इस ट्वीट ने खोल दी पोल

Inflation: कांग्रेस की अगुवाई में तमाम विपक्षी दल CNG के दामों में आई तेजी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं। इसी बीच आलोक भट्ट ने सीएनजी के दामों में आई तेजी को लेकर उन तमाम विपक्षी दलों को आईना दिखाते हुए एक ट्वीट किया है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो चुकी हैं। मुख्तलिफ मसलों को लेकर विपक्षियों का कुनबा मोदी सरकार पर हमलावर हो चुका है। इन हमलों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दंगल की सेज बिछाई जा रही है। इसी कड़ी में महंगाई को लेकर विपक्षियों का कुनबा मोदी सरकार पर हमलावर हो चुका है। विपक्षियों द्वारा आम जनता के बीच में यह प्रचारित करने की कोशिश की जा रही है कि मौजूदा सरकार के नेतृत्व में आज की तारीख में महंगाई की कहर की जद में आकर आम जनता से मुहाल हो चुकी है। वहीं, आज इसी कड़ी में आलोक भट्ट ने सीएनजी के दामों में आए उछाल को लेकर एक ट्वीट किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

inflation 1

ध्यान दें कि कांग्रेस की अगुवाई में तमाम विपक्षी दल CNG के दामों में आई तेजी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं। इसी बीच आलोक भट्ट ने सीएनजी के दामों में आई तेजी को लेकर उन तमाम विपक्षी दलों को आईना दिखाते हुए एक ट्वीट किया है,  जो कि अभी केंद्र सरकार पर हमला करने की जुगत में जुटे हुए हैं। इस ट्वीट में वाजपेयी की सरकार से लेकर मोदी सरकार के कार्यकाल में सीएनजी के दामों में आई तेजी का जिक्र आंकड़ों के साथ किया गया है। उन्होंने इस संदर्भ में बाकायदा दो ट्वीट किए हैं, जिसमें सीएनजी के दाम से जु़ड़े आंकड़ों का पूरा संग्रहण मौजूद है।

आलोक भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘प्रिय कांग्रेस, जब आपने वाजपेयी सरकार से सत्ता संभाली थी तब सीएनजी की कीमतें 16.88 प्रति किलोग्राम थीं और जब आप चले गए, तो 38.15 प्रति किलोग्राम थीं, न कि 35 प्रति किलोग्राम, जैसा कि गलत दावा किया गया है। इस प्रकार आपके शासन के 10 वर्षों के दौरान कीमतों में 126% की वृद्धि हुई जबकि इस दौरान वृद्धि नरेंद्र मोदी सरकारी नियम 88% है।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस ने सिलेंडर के दाम को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें मनमोहन सिंह के कार्यकाल को विकास काल की संज्ञा दी गई थी, तो वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल को विनाश काल की संज्ञा दी गई थी। जिस पर आलोक भट्ट ने ये जवाब दिया है।