newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Expose: महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सनसनीखेज खुलासा, केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ देने का किया दावा!

सत्येंद्र जैन दो दिन पहले भी सुर्खियों में रहे थे। ईडी ने कोर्ट को सीसीटीवी के वीडियो फुटेज देते हुए बताया था कि तिहाड़ जेल में जैन की जमकर सेवा हो रही है। बाहरी लोग आकर उनका मसाज करते हैं। कोर्ट का आदेश न होने के बाद भी सत्येंद्र जैन की पत्नी रोज घर का बना खाना उनको पहुंचाती हैं।

नई दिल्ली। 200 करोड़ की महाठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने सनसनीखेज खुलासे का बम फोड़ दिया है। खुलासे का ये बम अरविंद केजरीवाल के जेल गए मंत्री सत्येंद्र जैन के सिर फूटा है। सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ की रकम दी। इस खुलासे के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सुकेश ने जैन को 10 करोड़ रुपए देने का खुलासा दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को भेजी चिट्ठी में किया है। सुकेश के मुताबिक वो साल 2015 से सत्येंद्र जैन को जानता है।

Jacqueline Fernandez and conman sukesh 1
एक्टर जैकलीन फर्नांडिस के साथ सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि सत्येंद्र जैन ने उसे वादा किया था कि दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी AAP का बड़ा नेता बनाया जाएगा। महाठग के मुताबिक 2017 में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में कई बार सत्येंद्र जैन उससे मिलने भी गए थे। सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी में है कि 2019 में सत्येंद्र के पीए ने हर महीने 2 करोड़ की रकम देने को कहा। इससे उसे जेल में तमाम सुविधाएं मिलती थीं। बता दें कि जैन के पास जेल विभाग भी था। सुकेश ने जेल में सुविधाएं हासिल करने के लिए वहां के स्टाफ को भी काफी रकम दी थी। इस मामले में तिहाड़ जेल के 82 अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच चल रही है। बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने खुलासे के बाद सुकेश के आरोप पर किस तरह केजरीवाल पर निशाना साधा है, ये आप नीचे इस ट्वीट में पढ़ सकते हैं। बता दें कि केजरीवाल लगातार दावा करते हैं कि सत्येंद्र जैन कट्टर ईमानदार हैं।

सत्येंद्र जैन दो दिन पहले भी सुर्खियों में रहे थे। ईडी ने कोर्ट को सीसीटीवी के वीडियो फुटेज देते हुए बताया था कि तिहाड़ जेल में जैन की जमकर सेवा हो रही है। बाहरी लोग आकर उनका मसाज करते हैं। कोर्ट का आदेश न होने के बाद भी सत्येंद्र जैन की पत्नी रोज घर का बना खाना उनको पहुंचाती हैं। ईडी के इस आरोप पर अभी कोर्ट को अगला फैसला लेना है। अब सुकेश के आरोपों से सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली के एलजी इस मामले की जांच के भी आदेश दे सकते हैं।