
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवाद को जिंदा करने की साजिश रची जा रही है। इसका खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने रविवार को खुफिया जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर के एक होटल पर छापा मारा। यहां उसे कुछ लोग मीटिंग करते मिले। सभी को पुलिस ने हिरासत में किया। गिरफ्तार लोगों में जेकेएलएफ का पूर्व आतंकी यासीन भट भी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि उसे विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि होटल में कुछ लोग फिर से आतंकी गतिविधियां करने के लिए साजिश रच रहे हैं। इन लोगों का इरादा जेकेएलएफ और अलगवावादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को फिर से शुरू करने का है।
A Search was conducted on basis of credible info about meeting of some ex-trts of JKLF & erstwhile separatists in a hotel in Srinagar.They were brought to Kothibagh PS for verification.Inquiry has started, prima facie it came out that they were planning to revive JKLF & hurriyat.
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) July 9, 2023
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि होटल में उसे पूर्व जेकेएलएफ आतंकी यासीन भट, प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बेटा जहांगीर अहमद भट, मौलवी अब्बास अंसारी का बेटा मसरूर अब्बास अंसारी, फिरदौस अहमद शाह वगैरा मिले। इन लोगों ने लंच पर मीटिंग तय की थी। सभी को पुलिस श्रीनगर के कोठीबाग थाने लेकर आई और पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये सभी हुर्रियत और जेकेएलएफ को पुनर्जीवित करने का इरादा रखते थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने ये नहीं बताया है कि सभी को गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के बाद जाने दिया गया।
जम्मू-कश्मीर संबंधी अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से वहां का प्रशासन केंद्र सरकार देख रही है। केंद्र सरकार के शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसकी वजह से आतंकवाद का पोषण करने वाले और पत्थरबाजी कराने वाले लोग परेशान हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से एक बार फिर अलगाववाद की बात करने वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और जेकेएलएफ जैसे खूंखार आतंकी संगठन को फिर से गतिशील करने का इरादा लोगों ने बना रखा है। इस मामले में अभी और भी लोगों की धरपकड़ हो सकती है।